/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/JEHOkIzqyAIvfzTdI7vV.jpg)
HDFC Bank Credit Card Big Update : एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में 1 जुलाई 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. (Image : Pixabay)
HDFC Bank credit card changes from 1 July 2025 : अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बैंक ने 1 जुलाई 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. इन बदलावों का असर उन ग्राहकों पर खासतौर पर पड़ेगा जो ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोडिंग, यूटिलिटी बिल पेमेंट और एजुकेशन या रेंट जैसे पेमेंट करते हैं. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आपके कार्ड पर अब क्या कुछ नया लागू होगा.
ऑनलाइन गेमिंग पर 1% चार्ज
अगर आप Dream11, MPL, Junglee Games, Rummy Culture जैसी स्किल बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग साइट्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको पूरे खर्च पर 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. हालांकि यह चार्ज महीने में अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा. इसके साथ ही इस कैटेगरी में किए गए ट्रांजैक्शन पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा.
Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS की ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव? ये हैं 1 जुलाई से लागू लेटेस्ट रेट
वॉलेट लोड करने पर भी देनी होगी फीस
अगर आप PayTM, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे थर्ड पार्टी डिजिटल वॉलेट में HDFC क्रेडिट कार्ड से महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा का लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा. इस चार्ज की भी अधिकतम सीमा 4,999 रुपये तय की गई है.
Also read : NSE की निवेशकों को चेतावनी ! इस फ्रॉड वेबसाइट से रहें सावधान, वरना होगा भारी नुकसान
यूटिलिटी बिल पर खर्च ज्यादा हुआ तो लगेगा चार्ज
अगर आपके यूटिलिटी बिल HDFC क्रेडिट कार्ड से महीने में 50,000 रुपये (कंज्यूमर कार्ड के लिए) या 75,000 रुपये (बिजनेस कार्ड के लिए) से ज्यादा के हैं, तो इस खर्च पर भी 1% का अतिरिक्त शुल्क लगेगा. यह शुल्क भी अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा. हालांकि, इंश्योरेंस पेमेंट को यूटिलिटी खर्च में नहीं गिना जाएगा, इसलिए उन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
रेंट, फ्यूल और एजुकेशन पेमेंट पर भी लिमिट तय
रेंट पेमेंट पर पहले से लागू 1% ट्रांजैक्शन फीस बनी रहेगी, लेकिन अब यह अधिकतम 4,999 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक सीमित कर दी गई है. फ्यूल ट्रांजैक्शन पर चार्ज तभी लगेगा जब एक बार में किया गया भुगतान 15,000 या 30,000 रुपये से ज्यादा हो, यह ट्रांजैक्शन की श्रेणी पर निर्भर करेगा. एजुकेशन पेमेंट के मामले में 1% शुल्क तब ही लगेगा जब आप थर्ड पार्टी ऐप्स से पेमेंट करेंगे. अगर पेमेंट सीधे स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या उनके POS मशीन के जरिए किया गया है तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
इंश्योरेंस पर मिलेंगे रिवॉर्ड, पर लिमिट के साथ
अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस का प्रीमियम भरते हैं, तो आपको रिवॉर्ड प्वाइंट जरूर मिलेंगे. लेकिन हर कार्ड वेरिएंट के अनुसार इसमें एक महीने की सीमा तय की गई है, जिसके अंदर ही रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
Also read : Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 97,470 पर आया, लगातार सातवें दिन क्यों आई गिरावट
समझदारी से करें कार्ड का इस्तेमाल
इन नए बदलावों के बाद यह जरूरी हो गया है कि ग्राहक अपने खर्च की योजना सावधानी से बनाएं, खासकर उन कैटेगरीज में जहां अब अतिरिक्त चार्ज या रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर लिमिट तय की जा रही है. इसलिए अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन नियमों को अच्छी तरह समझ लें और अपनी जरूरत के हिसाब से भुगतान की रणनीति बनाएं.