/financial-express-hindi/media/media_files/iGKUGzUMWyCD9cNdA914.jpg)
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा.
MP Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) के अगुवाई वाली कैबिनेट का पहला विस्तार हो गया है. राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत सोमवार को राजभवन में 18 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 31 हो गई है. राज्य में मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता वाली मध्य प्रदेश कैबिनेट में दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं.
नए कैबिनेट मंत्रियों को सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलवाई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, विजय शाह, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाह और प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हैं. सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में विधायकों को मिली जगह की डिटेल यहां पदवार देख सकते हैं.
Also Read : Citroen C3X टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार Tata Curvv को देगी टक्कर
कैबिनेट मंत्री
सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, तुलसी सिलावट, उदय प्रताप सिंह, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रदुम्न सिंह तोमर, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, संपतिया उईके, करण सिंह वर्मा, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप और राकेश शुक्ला कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
वहीं विधायक कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल और नारायण पवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए.
राज्यमंत्री
मध्य प्रदेश के पहले कैबिनेट विस्तार में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री बनाए गए.
मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल के सभी साथियों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' (पहले ट्विटर) के जरिए कहा कि आज स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने के साथ पूरा प्रदेश सामूहिकता की शक्ति से आगे बढ़ रहा है. आप सभी के सहयोग, परिश्रम और प्रयास से विकास और जनकल्याण की इस ध्येयशील यात्रा को हम नए आयाम देंगे; संकल्पों की सिद्धि कर हर एक सपने को साकार करेंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिपरिषद के सभी साथी पीएम मोदी के विजन और मिशन को पूर्ण कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच को सुगम बनाएंगे.
मंत्रिपरिषद के सभी साथियों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 25, 2023
आज स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने के साथ पूरा प्रदेश सामूहिकता की शक्ति से आगे बढ़ रहा है। आप सभी के सहयोग, परिश्रम तथा प्रयास से विकास तथा जनकल्याण की इस ध्येयशील यात्रा को हम नए आयाम देंगे;… pic.twitter.com/Xw1LrX3GB9
विधानसभा के अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर
इस बीच, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्य विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा.