scorecardresearch

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023 Live Update Today: मध्य प्रदेश में इस एग्जिट पोल ने बीजेपी को दीं 151 सीटें, कांग्रेस को सिर्फ 74 पर समेटा!

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023 Live Streaming : मध्य प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों के चुनावी नतीजे तो 3 दिसंबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे Exit Poll के आंकड़े जनता के मूड को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023 Live Streaming : मध्य प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों के चुनावी नतीजे तो 3 दिसंबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे Exit Poll के आंकड़े जनता के मूड को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Madhya Pradesh Exit polls Result 2023 Live Updates

Madhya Pradesh Exit Polls Result Live Updates: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. (PTI Photo)

Madhya Pradesh Exit polls Result 2023 : मध्य प्रदेश में इस बार किसकी बनेगी सरकार? प्रदेश की जनता एक बार फिर बीजेपी का करेगी राजतिलक या 2018 में चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को फिर से मिलेगा सत्ता का ताज? इन तमाम सवालों के जवाब तो 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम निजी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से कराए गए एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े जनता के मूड को भांपने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या बता रहे हैं एग्जिट पोल

अब तक सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों से मध्य प्रदेश की तस्वीर बहुत साफ नहीं हो रही है. वजह ये है कि अलग-अलग एजेंसियों के आंकड़े लोगों के मिजाज की अलग-अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं. किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे नजर आ रही है तो किसी में बीजेपी. 

Advertisment

Rajasthan Exit Poll 2023 Live: राजस्थान में किसकी सरकार, क्‍या गहलोत तोड़ेंगे ट्रेंड, कुछ ही देर में एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुआ था मतदान

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराया गया था, जिसमें प्रदेश के 77.15 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी औj कांग्रेस के बीच है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी और उसने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार भी बनाई थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में हुई विधायकों की बगावत के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई. सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके चलते राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन गई. कांग्रेस सिंधिया के कदम को गद्दारी बताते हुए इस चुनाव में बार-बार उसका बदला लेने की बात करती रही है. लेकिन उसकी इस बात से प्रदेश की जनता कितनी सहमत है, इसका कुछ संकेत एग्जिट पोल के रुझानों में मिलने की उम्मीद की जा सकती है. 

  • Nov 30, 2023 19:30 IST

    MP Exit Poll 2023: बीजेपी-कांग्रेस में बेहद करीबी मुकाबला : जन की बात 

    'जन की बात' के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस में बेहद करीबी मुकाबला दिखाया जा रहा है. इस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 100 से 123 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिल सकती हैं. यानी इस सर्वे के मुताबिक दोनों ही पार्टियां एग्जिट पोल के ऊपर रेंज पर बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करती नजर आ रही हैं. 



  • Nov 30, 2023 19:26 IST

    MP Exit Poll Prediction : TV 9 भारतवर्ष - Polstrat के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

    TV 9 भारतवर्ष - Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला हो रहा है. इस पोल में बीजेपी को 106 से 116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीटें दी गई हैं. यानी इस एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस कड़े मुकाबले के बावजूद बहुमत के काफी करीब दिख  रही है. खास बात यह है कि इस सर्वे में सीटों की जो रेंज दी गई है, उसके ऊपरी स्तर पर दोनों ही पार्टियां बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही हैं. मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 है.



  • Nov 30, 2023 19:20 IST

    MP Exit Poll 2023: रिपब्लिक टीवी-Matrize के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत

    रिपब्लिक टीवी-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 130 और कांग्रेस को 97 से 107 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. यानी इस सर्वे पर भरोसा करें तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी बहुमत हासिल करके सरकार बनने जा रही है. 
     



  • Nov 30, 2023 19:17 IST

    MP Exit Poll 2023: दैनिक भास्कर के सर्वे में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

    दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानी इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. 



  • Nov 30, 2023 19:07 IST

    MP Exit Poll 2023: बीजेपी जीत सकती है 151 सीटें, कांग्रेस को सिर्फ 74!

    न्यूज 24 -टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी 151 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 74 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी. अब तक सामने आए तमाम प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें इसी सर्वे ने दी हैं. 

     



  • Nov 30, 2023 17:57 IST

    MP Exit Poll 2023: पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को बढ़त

    न्यूज चैनल CNN News 18 पर दिखाए जा रहे पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन सकती है. जन की बात, पी मार्क और Matrize के पोल्स को मिलाकर बनाए गए इन आंकड़ों के मुताबिक यहां बीजेपी को 116, कांग्रेस को 111 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 पर ही है.  



  • Nov 30, 2023 17:39 IST

    MP Exit Poll : जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मामूली बढ़त

    एग्जिट पोल करने वाली एजेंसी जन की बात, पी मार्क और Matrize के पोल्स को मिलाकर बनाए गए पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य की 113 सीटों पर कांग्रेस और 112 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होने की उम्मीद है. 3 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. राज्य में बहुमत के लिए 116 सीटें जीतना जरूरी है. 



  • Nov 30, 2023 16:11 IST

    MP Exit Poll 2023 : मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए चाहिए 116 सीटें

    मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. इस लिहाज से राज्य में बहुमत पाने के लिए किसी भी पार्टी को 116 सीटें जीतनी होंगी. 



  • Nov 30, 2023 16:07 IST

    Exit Poll 2023: 2018 के एग्जिट पोल में किसने क्या लगाया था अनुमान

    2018 के एग्जिट पोल : किसने क्या लगाया था अनुमान

    चैनल/एजेंसी

    बीजेपी को दी गई सीटें

    कांग्रेस को दी गई सीटें

    अन्य को दी गई सीटें

    एबीपी-सीएसडीएस

    94

    126

    10

    टाइम्स नाउ-सीएनएक्स

    126

    89

    15

    न्यूज नेशन

    108 से 112

    105 से 109

    11 से 15

    न्यूज 24-पेस मीडिया

    103

    115

    10

    चुनाव का नतीजा

    109

    114

    7



  • Nov 30, 2023 16:04 IST

    MP Exit Poll 2023: किसका एग्जिट पोल सबसे सटीक?

    सारे एग्जिट पोल (Exit Poll) मतदाताओं के मूड का सटीक पता बताने की कोशिश करते हैं. लेकिन पिछला अनुभव क्या बताता है? 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की सबसे सटीक भविष्यवाणी किस एग्जिट पोल ने की थी? दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल ये बताने में सफल रहे थे कि बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. किसी ने बीजेपी की वापसी का अनुमान लगाया था तो किसी पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही थी. 



Exit Poll MP Election 2023 Madhya Pradesh Elections Madhya Pradesh Exit Poll MP Assembly Election 2023