scorecardresearch

Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नागपुर साउथ वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस, कामठी से राज्य भाजपा प्रमुख लड़ेगे चुनाव

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेन्द्र फडणवीस और राज्य की कामठी से राज्य भाजपा चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को उम्मीदवार बनाया है.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेन्द्र फडणवीस और राज्य की कामठी से राज्य भाजपा चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को उम्मीदवार बनाया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maharashtra Polls 2024

Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेन्द्र फडणवीस और कामठी से बीजेपी स्टेट चीफ चंद्रशेखर बावनकुले लड़ेगे चुनाव. (Photos: X)

BJP first candidates list for Maharashtra Assembly polls 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) ने पहली लिस्ट जारी की. लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले समेत 99 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं. पार्टी ने डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को उनके पारंपरिक नागपुर साउथ वेस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को पार्टी ने राज्य की कामठी सीट से मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का नाम भी शामिल है. पार्टी ने उन्हें वांद्रे पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है. वरिष्ठ पार्टी नेता और लोकसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कंकावली सीट से उतारा गया है, जो फिलहाल वे विधानसभा में उसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisment

Also read : High Return: हर 3 साल में पैसा डबल करने वाली स्‍कीम, इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड ने हर फेज में दिया हाई रिटर्न, SIP में भी किया कमाल

बीजेपी ने पूर्व राज्य अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को कोथरुड और पूर्व मुख्यमंत्री आशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर से मैदान में उतारा है. बीजेपी महाराष्ट्र में लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी की अपने सहयोगी दलों, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से बातचीत चल रही है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल सभी 99 उम्मीदवारों के नाम

नागपुर साउथी वेस्ट - देवेन्द्र फड़णवीस (महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम)

कामठी - चन्द्रशेखर बावनकुले (राज्य भाजपा प्रमुख)

जामनेर - गिरीश महाजन (मंत्री)

बल्लारपुर - सुधीर मुनगंटीवार (मंत्री )

भोकर -  श्रीजया अशोक चव्हाण

वांड्रे वेस्ट - आशीष शेलार

मालाबार हिल -  मंगल प्रभात लोढ़ा

कोलाबा - राहुल नार्वेकर

सतारा - छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले

कल्याण - सुलभा गायकवाड़ (विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी)

मुंबई 36 में से 14 सीटों पर ये हैं उम्मीदवार (दहिसर से कोलाबा तक)

दहिसर - मनीषा चौधरी

मुलुंड - मिहिर कोटेचा

कांदिवली ईस्ट - अतुल बठलकर

चरपोक - योगेश सागर

मलाड वेस्ट - विनोद सेलर

गोरेगांव - विद्या ठाकुर

अंधेरी वेस्ट - अमित सातम

विले पार्ले - पराग अल्बानी

घाटकोपर वेस्ट - राम कदम

बांद्रा वेस्ट - आशीष शेलार

सायन कोलीवाड़ा - तमिल सेलवम

वडाला - कालिदास

कोलंबोकर मालाबार हिल - मंगल प्रभात लोढ़ा

कोलाबा - राहुल नार्वेकर

आज से शुरू है नामांकन

हाल में चुनाव आयोग ने झारखंड के साथ आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया था. जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 20 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 29 अक्टूबर तक नामांकन करने का मौका है. 30 अक्टूबर को नॉमिनेशन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी. उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस लेने सकेंगे. 20 नवंबर 2024 को राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे. 23 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होगी और उसी दिन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है.
Devendra Fadnavis Assembly Elections Maharashtra