scorecardresearch

Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में कैबिनेट का हुआ विस्तार, अजित पवार बने वित्त मंत्री, NCP के अन्य 8 मंत्रियों को मिला ये विभाग

अजित पवार समेत एनसीपी के 9 नेताओं को महाराष्ट्र में विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पवार को वित्र मंत्री, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया है.

अजित पवार समेत एनसीपी के 9 नेताओं को महाराष्ट्र में विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पवार को वित्र मंत्री, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ajit pawar as Maharashtra Finance Minister

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को महाराष्ट्र सरकार में वित्त और योजना विभाग सौंपा गया. (IE File Photo)

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट का विस्तार हुआ. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी या एनसीपी (राकांपा) के नेता अजित पवार को महाराष्ट्र सरकार में वित्त और योजना विभाग सौंपा गया. करीब दो हफ्ते पहले उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी से अलग होकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार पवार के आठ सहयोगियों को भी विभाग आवंटित कर दिए गए हैं, जिन्होंने 2 जुलाई को मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

अजित पवार समेत NCP के 9 नेता महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के 12 दिन बाद अजीत पवार समेत एनसीपी के 9 विधायकों को शुक्रवार को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके लिए बीते कुछ दिनों से शिंदे गुट के विधायकों के बीच गतिरोध भी चल रही थी जो आज थमती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में पोर्टफोलिओ बटवारे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक धनंजय मुंडे को कृषि विभाग की कमान दी गयी है, वहीं दिलीप वाल्से-पाटिल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है. जारी बयान में बताया गया कि मंत्री बने अन्य एनसीपी नेताओं में हसन मुशरिफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास व अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisment

Also Read: पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय समारोह में बने मुख्य अतिथि, पेरिस की परेड में गूंजा ‘सारे जहां से अच्छा’

महाराष्ट्र सरकार में अब 29 कैबिनेट मंत्री

एनसीपी के 9 नेताओं के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार में अब 29 कैबिनेट मंत्री हैं. बताया जा रहा है कि शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों ने पवार को वित्त और योजना विभाग दिये जाने पर आपत्ति जताई थी. तटकरे के सरकार में शामिल होने के साथ पहली बार किसी महिला विधायक को एकनाथ शिंदे नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है. उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार में तटकरे राज्य मंत्री के तौर पर कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.

Ncp Eknath Shinde Maharashtra Ajit Pawar