scorecardresearch

Maharashtra CM: महाराष्ट में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, मुंबई में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Maharashtra CM: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजीत पवार ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

Maharashtra CM: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजीत पवार ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maharashtra CM 2024

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले और दावा पेश किया. (PTI Photo)

Maharashtra CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के करीब 11 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है. देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे और वह तीसरी बार इस पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी नेता फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने दावा पेश किया है. कल यानी गुरुवार 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होना है. जिसमें फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

सरकार बनाने का दावा पेशकर क्या बोले फडणवीस?

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फडणवीस ने कहा कि डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ एक टेक्निकल पोस्ट है. उन्होंने कहा- हम तीनों नेता एक हैं. हमने हमेशा मिलकर निर्णय लिये हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मिलकर महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisment

Also read : 8th Pay Commission: नए वेतन आयोग पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान, इन कर्मियों और पेंशनरों को जानना जरूरी

कल 5:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

मीडिया से बातचीत में फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा. बता दें कि 288 सीटों वाली म के नतीजे पिछले महीने 23 नवंबर को आ गए थे लेकिन सीएम पद को लेकर करीब दो हफ्ते से सस्पेंस बना हुआ था. जिससे आज पर्दा हटा लिया गया.

महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत हासिल है. इस साल राज्य की सभी 288 सीटों पर एक चरण में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं महायुति गठबंधन में सहयोगी शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटे हासिल हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों पर बहुमत जरूरी है. राज्य में महायुति गठबंधन के पास बहुत के आंकड़े से बहुत अधिक सीटें हैं.

Assembly Elections Devendra Fadnavis Maharashtra