scorecardresearch

Maharashtra: भाजपा विधायक ने थाने में शिवसेना शिंदे गुट के नेता पर चलाई गोली, मामले में BJP MLA और दो अन्य गिरफ्तार

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में एक पुलिस स्टेशन के अंदर यह घटना शुक्रवार रात हुई. जमीन विवाद को लेकर हुई बहस में BJP MLA ने कथित तौर पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता पर गोलियां चलाईं.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में एक पुलिस स्टेशन के अंदर यह घटना शुक्रवार रात हुई. जमीन विवाद को लेकर हुई बहस में BJP MLA ने कथित तौर पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता पर गोलियां चलाईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maharastra BJP Shivsena leader

शिवसेना शिंदे गुट के कल्याण सिटी के अध्यक्ष महेश गायकवाड़ पर गोली चलाने के आरोप में ठाणे पुलिस ने बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ (बाएं) को गिरफ्तार किया. (Image : Express)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कथित तौर पर शिवसेना शिंदे गुट के एक नेता पर गोली चलाई. मामले में ठाणे पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चलाने के आरोप में शनिवार को कल्याण पश्चिम से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपियों पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 120बी (आपराधिक साजिश) सहित आईपीसी की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है.

जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा

बीजेपी विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के नेता के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई बहस हिंसा में बदल गई. ठाणे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चलाने के आरोप में भाजपा के विधायक गणपत गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने मीडिया को बताया कि भाजपा नेता गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं. 

Advertisment

Also Read : Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस में एक से बढ़कर एक हैं बचत योजनाएं, कहां मिलेगा कितना फायदा

ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर के केबिन के अंदर कल्याण वेस्ट के गणपत गायकवाड़ (Ganpat Gaikwad) और हर्षल नाना केने (Harshal Nana Kene) ने सबसे पहले महेश गायकवाड़ और राहुल पाटिल पर गोली चलाई. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महेश और पाटिल को पहले उल्हासनगर के मीरा अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और शिुवसेना शिंदे गुट के महेश गायकवाड़ शुक्रवार रात करीब 10 बजे हिल लाइन पुलिस स्टेशन आए थे. दोनों सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के कार्यालय में बैठे थे और केबिन के अंदर ही उनके बीच बहस हुई. इस दौरान बीजेपी गणपत गायकवाड़ और उनके सहयोगियों ने शिवसेना शिंदे गुट के महेश गायकवाड़ और राहुल पाटिल पर कई राउंड गोलियां चलाईं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे के मुताबिक गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन संबंधी विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया था, तभी महेश गायकवाड़ अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे. बाद में गणपत गायकवाड़ भी थाने पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि विधायक और शिवसेना नेता के बीच विवाद के दौरान गणपत गायकवाड़ ने वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह और उनके सहयोगी घायल हो गए.

महेश गायकवाड़ को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ठाणे स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे ने कहा कि महेश गायकवाड़ का ऑपरेशन सफल रहा.

बीजेपी विधायक ने कहा- हां, मैंने खुद चलाई गोली

गणपत गायकवाड़ ने एक समाचार चैनल से कहा कि हां, मैंने खुद उन्हें गोली मारी. मुझे कोई पछतावा नहीं है. अगर मेरे बेटे को पुलिस थाने के अंदर पुलिस के सामने पीटा जा रहा है, तो मैं क्या करूंगा. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पांच गोलियां चलाईं.

सीएम शिंदे पर बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप  

भाजपा के कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक समाचार चैनल से कहा कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने फायरिंग की. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 'महाराष्ट्र में अपराधियों का साम्राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं तो महाराष्ट्र में केवल अपराधी पैदा होंगे. आज उन्होंने मुझ जैसे भले आदमी को अपराधी बना दिया. पुलिस ने गणपत गायकवाड़ के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लड़ाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई या इसमें कोई व्यक्तिगत मुद्दा शामिल था. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन की तलाश जारी हैं. मामले का पता लगाने के लिए हम गवाहों के बयान दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी विधायक गणपत और शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश के बीच हुए विवाद पर भी नजर रखने की बात कही है.

Shiv Sena