/financial-express-hindi/media/media_files/OkRe3a6MnJM20W8KNFaa.jpg)
Mahua Moitra expelled from LS: तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा में प्रस्ताव पारित करके सदन से निष्कासित कर दिया गया. (Photo : PTI)
TMC leader Mahua Moitra expelled from Lok Sabha in alleged cash for query case: विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की तेज तर्रार नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. टीएमसी सांसद के खिलाफ यह कार्रवाई गिफ्ट लेकर सवाल पूछने के आरोप में की गई है. महुआ के निष्कासन प्रस्ताव का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों ने वोटिंग के दौरान सदन का बॉयकॉट कर दिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत तमाम विपक्षी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक साथ सदन से बाहर निकल गए. वहीं, बीजेपी नेताओं ने कहा कि देश की संसद की गरिमा की रक्षा के लिए महुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जरूरी था.
बीजेपी के बहुमत वाली कमेटी की सिफारिश पर हुई कार्रवाई
महुआ मोइत्रा के खिलाफ यह कार्रवाई जिस एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर की गई, उसमें बीजेपी के सांसदों का बहुमत है. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ पर लगे आरोपों की गहराई से जांच किए जाने की सिफारिश की थी. लेकिन इसके साथ ही उसने जांच से पहले ही टीएमसी सांसद को दोषी करार देते हुए लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश भी कर दी थी. इसी सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए लोकसभा में महुआ की संसद सदस्यता खत्म करने के प्रस्ताव पर मतदान कराया गया और प्रस्ताव पारित होने पर उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. हालांकि विपक्षी सांसदों ने एथिक्स कमेटी की करीब 500 पेज की रिपोर्ट को ठीक से पढ़ने के लिए 3-4 दिन का वक्त दिए जाने की मांग की थी, ताकि उस पर अच्छी तरह चर्चा करके सही फैसला किया जा सके. लेकिन उनकी यह मांग मानी नहीं गई.
#WATCH | Cash for query matter | TMC's Mahua Moitra expelled as a Member of the Lok Sabha; House adjourned till 11th December.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
Speaker Om Birla says, "...This House accepts the conclusions of the Committee that MP Mahua Moitra's conduct was immoral and indecent as an MP. So, it… pic.twitter.com/mUTKqPVQsG
महुआ मोइत्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित करने के इस प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया. तमाम सांसद एक साथ चलकर सदन से बाहर निकल गए और संसद परिसर में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमा हुए. बाद में महुआ मोइत्रा ने संसद परिसर में ही मीडिया को संबोधित भी किया.
VIDEO | TMC leader Mahua Moitra, along with Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi and other opposition leaders, walks out of the Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023
Opposition members walked out of Lok Sabha as the House voted to expel Mahua Moitra for 'unethical conduct'. pic.twitter.com/PDK1KJ0LiY
बीजेपी सांसदों ने महुआ पर किए तीखे हमले
महुआ मोइत्रा के निष्कासन प्रस्ताव पर लोकसभा में मतदान से पहले बीजेपी ने उन पर तीखे हमले किए. बीजेपी सांसद हिना गावित ने लोकसभा में चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति के बर्ताव की वजह से दुनिया भर में भारतीय सांसदों की छवि खराब हो रही है. उन्होंने रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को दोहराते हुए दावा किया कि महुआ मोइत्रा का दोष साबित हो चुका है. गावित ने ये दावा भी किया कि उन्होंने 2 घंटे में 500 पेज की रिपोर्ट पढ़ी है, फिर विपक्ष के सांसद ऐसा क्यों नहीं कर पा रहे. वहीं, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई सांसदों ने महुआ मोइत्रा का बचाव करते हुए एथिक्स कमेटी की कार्रवाई और निष्पक्षता पर तरह-तरह से सवाल उठाए. इस दौरान कई विपक्षी सांसदों ने कहा कि महुआ मोइत्रा को भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये कहते हुए महुआ को बोलने की इजाजत नहीं दी कि उन्हें कमेटी के सामने अपनी बात कहने का अवसर दिया गया था. इसके बाद महुआ ये कहते हुए सदन से बाहर चली गईं कि मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है.