/financial-express-hindi/media/media_files/USlNzjrnYAEwLgjCyzrR.jpg)
Maidaan Opening Day Collection: फिल्म मैदान ने देश के भीतर रिलीज के के पहले दिन 7.10 करोड़ की की कमाई की.
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर धीमा रहा. ईद पर रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा भीड़ जुटा नहीं सकीं. फिल्म मैदान पिछले हफ्ते बुधवार को चुनिंदा पेड प्रीव्यू के लिए खुला और इसने 2.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अगले दिन ईद की छुट्टी पर 11 अप्रैल को फिल्म मैदान देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने Sacnilk के मुताबिक रिलीज के पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह से मैदान के पहले दिन की कुल कमाई 7.10 करोड़ रुपये रही.
मैदान से पहले अजय की इस फिल्म की शुरूआत रही थी बेहद खराब
फिल्म मैदान ईद की छुट्टी पर रिलीज हुई बावजूद इसके पहले दिन की कमाई उम्मीद से काफी कम रही. ऐसे में अजय देवगन के लिए बेहद चिंताजनक शुरुआत है. फिल्म मैदान के लिए दर्शकों के बीच दिलचस्फी कम देखी गई. सिनेमाघरों में इसके लिए पूरे दिन ऑक्यूपेंसी 16 फीसदी से कम रही. पेड प्रीव्यू सहित मैदान का ओपनिंग डे कलेक्शन अजय देवगन की पिछली फिल्म शैतान के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम है. पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म शैतान ने पहले दिन 14.75 रुपये की कमाई की थी. इससे पहले आई फिल्म दृश्यम 2 ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां तक कि पिछले साल मार्च में रिलीज हुई उनकी एक्शन फिल्म भोला ने भी 11.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. साल 2022 में ईद पर आई फिल्म रनवे 34 का प्रदर्शन मैदान से भी खराब रहा था. रनवे ने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वीकेंड पर वापसी की उम्मीद
फिल्मकार अमित शर्मा (Amit Ravindernath Sharma) के डायरेक्शन में बनी मैदान सच्ची घटना पर आधारित है जो भारत के भूला दिए गए फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) के जीवन की बायोपिक है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म वापसी करेगी. इसके लिए शनिवार और रविवार का दिन अहम होगा. मैदान को अब बॉक्स ऑफिस पर बढ़त दिखाने के लिए अगले दो दिनों में दोहरे अंक तक पहुंचना होगा, जो संकेत देगा कि दर्शकों ने फिल्म को स्वीकार कर लिया है या नहीं.
इसे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ भी संघर्ष करना होगा. फिल्मकार अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों को अब बदलाव की किसी भी संभावना के लिए मजबूत पकड़ बनानी होगी और ठोस लाभ दर्ज करना होगा. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का बजट कथित तौर पर लगभग 350 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म मैदान की लागत 250 करोड़ रुपये है. दोनों फिल्मों की कम शुरुआत के कारण कम से कम अभी तक उनके लिए अपने रिपोर्ट किए गए बजट के करीब पहुंचना एक कठिन काम बन गया है.