scorecardresearch

Makar Sankranti 2025 Wishes: खास अंदाज में मनाएं मकर संक्रांति, तिल-गुड़ जैसे मिठास भरे मैसेज, फोटो भेजकर करीबियों को दें शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति के पर्व को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की चाह रखने वाले लोग अपने करीबियों और परिवार के लोगों को मैसेज और फोटो के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति के पर्व को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की चाह रखने वाले लोग अपने करीबियों और परिवार के लोगों को मैसेज और फोटो के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy Makar Sankranti 2025, Happy Makar Sankranti 2025 Wishes,  Makar Sankranti 2025 Best Wishes, Happy Makar Sankranti 2025 Quotes, Happy Makar Sankranti 2025 Messages, Happy Makar Sankranti 2025 WhatsApp status

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का पर्व इस बार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा. Photograph: (Freepik)

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) एक अहम त्योहार है. हर बार लोहड़ी के अगले दिन यह त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. साल भर में एक बार आने वाले इस पर्व को लोग कहीं तिल-गुड़ से बने चीजों का सेवन करके सेलिब्रेट करते हैं तो कहीं लोग अपने छतों पर खड़े होकर रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाते हैं. इस दिन लोग आसमान में काफी ऊंची पतंग उड़ाते हुए मुंह में पानी भरने वाली मिठाइयों का आनंद लेते हैं. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व होता है.

मकर संक्रांति का महत्व

इस पर्व का न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, जिससे वह दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर अग्रसर होता है. सूर्य के उत्तरायण होने के कारण मौसमी बदलाव होना शुरू हो जाता है, दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं. मौसम में यह बदलाव सर्दियों के अंत और गर्मी की शुरुआत का संकेत माना जाता है. मकर संक्रांति के समय रबी की फसलें कटने का समय होता है. 

Advertisment

किसान इस पर्व को नई फसल के आने और समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाते हैं. माना जाता है कि इस दिन सूर्य की बढ़ती ऊर्जा से शरीर और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ठंड के मौसम में गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन, जैसे तिल और गुड़, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

Also read : Retail Inflation: कीमतों के मोर्चे पर मामूली राहत, दिसंबर में 5.22% बढ़ी खुदरा महंगाई, क्या अब ब्याज दर घटाएगा RBI?

मकर संक्रांति पर स्नान और दान की परंपरा से समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. यह पर्व सामूहिक उत्सव का प्रतीक है, जहां लोग एक साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. किसी कारणवश अगर आप इस बार मकर संक्रांति पर अपनों से दूर हैं तो यहां पतंगबाजी के साथ-साथ गुड़-तील जैसे मिठास से भरे फोटो और मैसेज के जरिए पर्व को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

makar-sankranti-4

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति 2025

makar-sankranti-5

काटा रे,काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई!
Happy Makar Sankranti 2025

makar-sankranti3

काट ना सके कभी कोई पतंग
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी।
हैप्पी मकर संक्रांति 2025

makar-sankranti2

दिल को धड़कन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले!
हैप्पी संक्रांति 2025

makar-sankranti-4

खुले आसमान में जमीं से बात न करो

जी लो जिंदगी खुशी की आस न करो

हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो

फोन से न सही मेसेज से ही संक्राति विश किया करो!

Happy Makar Sankranti 2025

Festival Season