scorecardresearch

Retail Inflation: कीमतों के मोर्चे पर मामूली राहत, दिसंबर में 5.22% बढ़ी खुदरा महंगाई, क्या अब ब्याज दर घटाएगा RBI ?

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर घटने से आम लोगों को राहत मिली है. खाने-पीने की चीजों के दामों में गिरावट जारी रही, तो RBI आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती पर विचार कर सकता है.

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर घटने से आम लोगों को राहत मिली है. खाने-पीने की चीजों के दामों में गिरावट जारी रही, तो RBI आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती पर विचार कर सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
inflation rate India, India CPI February 2025

Retail Inflation Data : दिसंबर 2024 के दौरान खुदरा महंगाई दर में आई मामूली गिरावट से आम लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. (File Photo : Indian Express)

Retail Inflation Latest Data:दिसंबर 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.22% पर आ गई है, जो पिछले चार महीनों में सबसे निचला स्तर है. नवंबर 2024 में यह दर 5.48% थी. महंगाई दर में यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण आई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य महंगाई घटकर 8.39% रही, जो नवंबर में 9.04% थी.

महंगाई दर में क्यों आई नरमी

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट महंगाई दर में कमी का प्रमुख कारण रही. सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में सुधार से कीमतों में स्थिरता आई है. NSO ने बताया कि दिसंबर में सामान्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और खाद्य महंगाई दोनों ही पिछले चार महीनों में सबसे कम रहे.

Advertisment

Also Read : Share Market Crash: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा क्यों लुढ़का, निवेशकों के 14 लाख करोड़ डूबने की क्या रहीं 7 बड़ी वजहें?

रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी पर असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया था. हालांकि, दिसंबर में महंगाई दर में आई गिरावट से मौद्रिक नीति समिति (MPC) पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बन सकता है. ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर का कहना है कि "दिसंबर में CPI महंगाई दर 5.2% रही, जो नवंबर के 5.5% से कम है, लेकिन गिरावट की गति अपेक्षा से कम रही. अगर सब्जियों की कीमतों में गिरावट जारी रहती है, तो फरवरी 2025 की बैठक में कुछ सदस्य दरों में कटौती पर विचार कर सकते हैं."

Also read : Income Tax Rate Cut: इस बजट में घटेगा इनकम टैक्स? लोगों को मिलेगी राहत, लेकिन सरकार के सामने क्या है चुनौती

फॉरेन करेंसी और अंतरराष्ट्रीय हालात का असर

सोसाइटी जनरल के इंडिया इकोनॉमिस्ट कुणाल कुंडू ने कहा, "दिसंबर में खाद्य कीमतों में नरमी से RBI को राहत मिली है, लेकिन रुपये की कमजोरी और ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता के कारण फरवरी में दरों में कटौती पर संदेह बना हुआ है." एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की प्रमुख अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता के मुताबिक "RBI फरवरी 2025 की नीति में ब्याज दरों में कटौती को लेकर सतर्क रह सकता है. हालांकि, अप्रैल 2025 में कटौती की संभावना बनी हुई है. रुपये में गिरावट और ग्लोबल आर्थिक स्थितियां भी नीति निर्धारण को प्रभावित कर सकती हैं."

Also read : Mutual Fund: लार्ज कैप और ब्लू चिप फंड में क्या है फर्क? निवेश से पहले क्यों जरूरी है म्यूचुअल फंड की कैटेगरीज का मतलब समझना

आगे की महंगाई दर का अनुमान

कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा, "खाद्य और मुख्य महंगाई दोनों में गिरावट आई है. सर्दियों की फसल की आवक से खाद्य कीमतें और कम हो सकती हैं. हमें उम्मीद है कि महंगाई दर अगले कुछ महीनों में RBI के 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ेगी." IDFC फर्स्ट बैंक के अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा, "जनवरी में दैनिक खाद्य कीमतों में और गिरावट देखी जा रही है, जिससे CPI महंगाई दर 5% से नीचे आ सकती है. घरेलू परिस्थितियां फरवरी में दरों में कटौती के पक्ष में हैं, लेकिन रुपये की कमजोरी इसे टाल सकती है."

Also read : NFO Review : ICICI Pru के नए फंड ऑफर में खुला है सब्सक्रिप्शन, ग्रामीण विकास से जुड़ी संभावनाओं पर फोकस, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

फूड सप्लाई और ग्लोबल रिस्क 

एलारा सिक्योरिटीज की अर्थशास्त्री गरिमा कपूर ने कहा, "जनवरी में नई फसलों की सप्लाई से खाद्य कीमतों में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि, रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी महंगाई पर दबाव डाल सकती है." बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री दीपन्विता मजूमदार ने कहा, "सब्जियों की महंगाई में गिरावट से CPI में सुधार देखा गया है. हालांकि, रुपये की कमजोरी और एनर्जी प्राइसेस में बढ़ोतरी से महंगाई पर दबाव बना रह सकता है."

Also read : Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

ब्याज दरों में कटौती पर विचार करेगा RBI?

दिसंबर 2024 में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट से आम जनता को मामूली राहत मिली है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात और रुपये की कमजोरी का असर मॉनेटरी पॉलिसी पर पड़ सकता हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फूड इंफ्लेशन में गिरावट जारी रहती है, तो RBI भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर सकता है.

Inflation Calculation Interest Rate Rbi Monetary Policy Rbi Inflation Food Inflation Retail Inflation Cpi Inflation