/financial-express-hindi/media/media_files/rfmjf7ofKoBDVIEXn7HP.jpg)
आप सांसद मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट करने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा चुकी हैं. (IE File)
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal) शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान दर्ज किया गया है. इससे पहले आप सांसद के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है. आप सांसद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार (Bibhav Kumar) के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई थी. एफआईआर में केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट विभव कुमार का नाम शामिल है.
हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें कर दी शुरू: स्वाति मालीवाल
आज करीब दोपहर 2 बजे स्वाति मालीवाल ने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा.
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.
स्वाती मालीवाल के साथ क्या हुआ?
पुलिस एफआईआर के मुताबिक स्वाती मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने मालीवाल के चेहरे पर 7-8 थप्पड़ मारे हैं. स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में चेस्ट और पेट में घूसे मारने की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में ये भी बताया है कि विभव ने उनके शरीर के निचले भाग में लात मारी. दिल्ली पुलिस ने कथित मारपीट के मामले में विभव कुमार को नामित करते हुए एफआईआर दर्ज की.
केजरीवाल के पीए पर इन धाराओं में केस दर्ज
एफआईआर आईपीसी की धारा 354, 506, 509 और 323 के अलावा अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गई है. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव ने थप्पड़ और लात-घूसे मारे. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत FIR दर्ज की है.
एम्स ट्रॉमा सेंटर में हो चुका है मेडिकल चेकअप, आज आएगी रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आप सांसद का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल चेकअप भी कराया गया. स्वाति मालीवाल मेडिकल चेकअप बीती रात 3 बजे तक चला. स्वाति मालीवाल मेडिकल टेस्ट में एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया है. स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार (17 मई) को आएगी.
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आयोग ने मामले पर डेली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि हमने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. एफआईआर के आरोप तय किए गए हैं. स्वाति मालीवाल की मेडिकल चेकअप भी हो चुकी है. बिभव ने हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया है. एनसीडब्ल्यू चीफ ने बताया कि जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उससे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया. मुझे लगता है कि वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उनके नेता के निवास पर उसे इस तरह पीटा जाएगा. वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आकर शिकायत करें.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए स्वाती मालीवाल ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं जिन लोगों ने कैरेक्टर एसैसिनेशन (Character Assassination) करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.
मामले में बीजेपी से राजनीति न करने की अपील: स्वाती मालीवाल
उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. मालीवाल ने भाजपा यानी बीजेपी (BJP) के लोगों से से खास गुजारिश की है कि वे इस घटना पे राजनीति न करें.
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया और उन पर राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं होने का आरोप लगाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने घटना के बाद 3-4 दिनों तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसका मतलब है कि उन पर उच्च स्तर से दबाव था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली की महिलाएं पूछ रही हैं - क्या सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षा भी दे सकते हैं? उन्होंने अरविंद केजरीवाल को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है.
दिल्ली पुलिस ने उस कंपनी को पत्र लिखा है जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं और उस घटना की फुटेज लेने के लिए कहा है. केजरीवाल के घर के बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सूत्रों ने बताया कि घटना से संबंधित सभी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी.
पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें से 4 टीमें आरोपी केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक विभव कुमार पंजाब में हैं. उत्तरी जिले की पुलिस टीमें और अन्य टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं.