/financial-express-hindi/media/post_banners/TVbICX2CJWwVH4Ypz2j8.jpg)
Manabadi TS Inter 1st & 2nd Year Results 2023: अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स की मदद ले सकते हैं. (IE Photo : Representataiove Photo )
TS Inter 1st Year and 2nd Year Results 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Telangana State Board of Intermediate Education) ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी किए. इस बार आयोजित की गई बोर्ड की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट देख सकते है. टीएस इंटर का रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in पर जाकर बताए गए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/SmP1UR1Wevs9QpyP1IcC.jpg)
- सबसे पहले results.cgg.gov.in या tsbie.cgg.gov पर जाएं.
- ईयर का चुनाव करें.
- अब कोर्स की कैटेगरी चुनें.
- एग्जामिनेशन टाइप IPE को सेलेक्ट करें.
- आखिरी में बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दर्ज अपना हाल टिकट नंबर या रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- रिजल्ट सेव कर लें. आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकलवा लें.
Manabadi TS Inter Results 2023 : तेलंगाना बोर्ड ने इंटर के नतीजे किए जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
आज सुबह 11 बजे जारी हुआ रिजल्ट
तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी (Sabitha Indra Reddy) और स्टेट बोर्ड TSBIE ने 9 मई आज सुबह करीब 11 बजे इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) फर्स्ट और सेकेंड ईयर बोर्ड एग्जामिनेशन के नतीजे घोषित किए. इस बार टीएस इंटर सेकेंड ईयर का कुल पासिंग परसेंटेज 63.49 फीसदी है. जबकि पिछले साल 67.16 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. टीएस इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा में इस बार कुल 4,65,478 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,95,550 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल हुए छात्रों में जनरल और वोकेशनल दोनों केटेगरी के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
इस बार तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा में कुल 4,82,675 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,97,741 छात्रों ने इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास की. सफल स्टूडेंट्स में जनरल और वोकेशनल दोनों स्टूडेंट्स शामिल हैं. टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का कुल पॉसिंग परसेंटेज 61.68 फीसदी है. तेलंगाना बोर्ड ने फर्स्ट ईयर के इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की थी. वहीं टीएस सेकेंड ईयर की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us