scorecardresearch

Manabadi TS Inter Results 2023 : तेलंगाना बोर्ड ने इंटर के नतीजे किए जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Manabadi TS Inter 1st & 2nd Year Results 2023 Updates: टीएस इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in की मदद से चेक कर सकते हैं.

Manabadi TS Inter 1st & 2nd Year Results 2023 Updates: टीएस इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in की मदद से चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Manabadi TS Inter Results 2023 | TS Inter 1st & 2nd Year Results 2023 | TSBIE |

Manabadi TS Inter Results 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड की तरफ से आज इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. (IE Photo. Representative image)

TSBIE Inter Result 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Telangana State Board of Intermediate Education) ने इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजों का एलान कर दिया है. तेलंगाना बोर्ड की तरफ से इस बार आयोजित की गई परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते है. टीएस इंटर का रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in की मदद से चेक कर सकते हैं.

तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी (Sabitha Indra Reddy) और स्टेट बोर्ड TSBIE ने 9 मई आज सुबह करीब 11 बजे इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) फर्स्ट और सेकेंड ईयर बोर्ड एग्जामिनेशन के नतीजे घोषित किए. तेलंगाना बोर्ड ने फर्स्ट ईयर के इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की थी. वहीं टीएस सेकेंड ईयर की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

Advertisment

हर 1 लाख पर 28000 रुपये का होगा फायदा, डबल मुनाफा कमाने वाला Canara Bank अब निवेशकों की भरेगा जेब

टीएस इंटर फर्स्ट ईयर में 61.68% स्टूडेंट्स हुए सफल

इस बार तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा में कुल 4,82,675 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,97,741 छात्रों ने इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास की. सफल स्टूडेंट्स में जनरल और वोकेशनल दोनों स्टूडेंट्स शामिल हैं. टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का कुल पॉसिंग परसेंटेज 61.68 फीसदी है.

Karnataka Election : क्या पीएम मोदी पर लागू नहीं होती चुनाव आचार संहिता? कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से पूछा सवाल, क्या है विवाद

पॉसिंग परसेंटेज 4% घटा

टीएस इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा में इस बार कुल 4,65,478 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,95,550 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल हुए छात्रों में जनरल और वोकेशनल दोनों केटेगरी के स्टूडेंट्स शामिल हैं. टीएस इंटर सेकेंड ईयर बोर्ड परीक्षा का कुल पॉसिंग परसेंटेज 63.49 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले चार साल के नतीजों की तुलना में इस वर्ष टीएस इंटर सेकेंड ईयर के पॉसिंग परसेंटेज में काफी गिरावट आई है.


  • 12:47 (IST) 09 May 2023
    Manabadi TS Inter Results 2023: टीएस इंटर सेकेंड ईयर में 63.49% स्टूडेंट्स सफल

    टीएस इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा में इस बार कुल 4,65,478 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,95,550 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल हुए छात्रों में जनरल और वोकेशनल दोनों केटेगरी के स्टूडेंट्स शामिल हैं. टीएस इंटर सेकेंड ईयर बोर्ड परीक्षा का कुल पॉसिंग परसेंटेज 63.49 फीसदी दर्ज की गई है.


  • 12:42 (IST) 09 May 2023
    Manabadi TS Inter Results 2023 Live: टीएस इंटर फर्स्ट ईयर में 61.68% स्टूडेंट्स सफल

    इस बार तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा में कुल 4,82,675 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें से 2,97,741 छात्रों ने इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास की. सफल स्टूडेंट्स में जनरल और वोकेशनल दोनों स्टूडेंट्स शामिल हैं. टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का कुल पॉसिंग परसेंटेज 61.68 फीसदी है.


  • 12:29 (IST) 09 May 2023
    Manabadi TS Inter Results 2023 : पॉसिंग परसेंटेज 4% घटा

    पिछले चार साल के नतीजों की तुलना में इस वर्ष टीएस इंटर सेकेंड ईयर के पॉसिंग परसेंटेज में काफी गिरावट आई है.

    2023 -63.49%

    2022 - 67.16%

    2021 - 100%

    2020 - 68.86%

    2019 - 63.23%

    2018 - 59.37%


  • 11:48 (IST) 09 May 2023
    Manabadi TS Inter Results 2023: ऐसे चेक करें टीएस इंटर रिजल्ट

    तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के नतीजों का एलान आज कर दिया है. इस बारी की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं.

    tsbie.cgg.gov.in

    results.cgg.gov.in

    examresults.ts.nic.in


Telengana