scorecardresearch

Ponniyin Selvan 2 BO Collection Day 1: ऐश्वर्या राय की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सलमान की KKBKKJ को पीछे छोड़ा, ओपनिंग डे पर 32 करोड़ कमाई

Ponniyin Selvan 2 Opening Day Collection: ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने ओपनिंग डे पर कुल 32 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज के पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये ही जुटा सकी थी.

Ponniyin Selvan 2 Opening Day Collection: ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने ओपनिंग डे पर कुल 32 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज के पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये ही जुटा सकी थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Aishwarya-Rai-in-Ponniyin-Selvan-2 (1)

Ponniyin Selvan 2 ने शुक्रवार को 59.94 फीसदी तमिल अक्यूपेंसी, 10.20 फीसदी हिंदी अक्यूपेंसी और 33.23 फीसदी मलयालम अक्यूपेंसी के साथ 32 करोड़ रुपये कमाए.

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1: मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी एपिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन पार्ट टू (Ponniyin Selvan 2) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को पहले दिन ही दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला. कलेक्शन के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऐश्वर्या की फिल्म ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर कुल 32 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की. ओपनिंड डे कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को पीछे छोड़ दिया. रिलीज के पहले दिन सलमान की फिल्म ने 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी थी.

इन तमिल फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन 2 ने शुक्रवार को 59.94 फीसदी तमिल अक्यूपेंसी, 10.20 फीसदी हिंदी अक्यूपेंसी और 33.23 फीसदी मलयालम अक्यूपेंसी के साथ 32 करोड़ रुपये कमाए. एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट (Manobala Vijayabalan) ने बताया कि तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेल्वन 2 ने रिलीज के पहले दिन बेहतर प्रदर्शन किया. ऐश्वर्या राय की इस फिल्म ने Varisu को पछाड़कर तमिलनाडु में सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली साल की दूसरी फिल्म बन गई है. अभी भी 2023 में राज्य में सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म Thunivu पहले पायदान पर है. मशहूर फिल्म एक्टर Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu ने पूरे भारत में रिलीज के पहले दिन 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisment

Byju के सीईओ के ठिकानों पर ED की छापेमारी, विदेशी पैसे से जुड़े मामले में कार्रवाई

विदेशों में भी मिली अच्छी ओपनिंग

एक अन्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर (Ramesh Bala) ने बताया कि एपिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन 2 को अमेरिका में भी अच्छी शुरुआत मिली. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि अमेरिका में ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने गुरुवार को टॉप 10 (प्रीमियर) में तीसरे नंबर पर डेब्यू किया. उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म ने मलेशिया, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी शुरुआत की.

पोन्नियिन सेल्वन 1 की तरह रिस्पांस मिलने की उम्मीद

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का पहला भाग तमिल भाषा में लिखित पापुलर उपन्यास कल्कि कृष्णमूर्ति (Kalki Krishnamurthy) पर आधारित है. सितंबर 2022 में पोन्नियिन सेल्वन 1 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों ने पहले भाग को काफी पसंद किया था. देश और दुनिया में पोन्नियिन सेल्वन 1 ने ओपनिंग डे पर 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कलेक्शन के मामले में पोन्नियिन सेल्वन 1 एक सफल तमिल फिल्म बनकर उभरी. इसने दुनिया भर में कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रास कलेक्शन करके सिनेमाघरों में अपनी दौड़ समाप्त की. ऐसे में उम्मीद है कि पोन्नियिन सेल्वन 2 भी अच्छी ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटाने में कामयाब होगी.

Aishwarya Rai Bachchan Bollywood