/financial-express-hindi/media/media_files/i9z0yaVS1D191qgwVdeS.jpg)
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. (Image: Sreengrab/X/AAP)
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) करीब डेढ़ साल बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए. दिल्ली शराब नीति मामले में आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. देश की सबसे बड़ी अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उन्हें त्वरित न्याय के अधिकार से वंचित होना पड़ा है. जेल से बाहर आए सिसोदिया का आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. तिहाड़ जेल से निकलने के बाद आप नेता ने बाबा साहब आंबेडकर को याद किया और कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि मैं उनका कैसे ऋण चुकाउंगा.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी, दोनों ने कथित दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट से सुबह जमानत मिलने के बाद आज शाम तिहाड़ जेल के बाहर आप समर्थकों की भीड़ हाथों में झंडे लिए और नारेबाजी करते हुए सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी. लंबे समय तक जेल में रहे सिसोदिया बाहर आने कहा कि हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. उन्होंने साथ देने वालों को धन्यवाद कहा. अपने संबोधन सिसोदिया ने और क्या-क्या बातें कहीं यहां पढ़िए.
बाबा साहब का कैसे चुकाऊंगा कर्ज: मनीष सिसोदिया
करीब 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने बाबा साहब आंबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मैं बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहा हूं. आप नेता ने कहा कि हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है.
संविधान-लोकतंत्र के बलबूते केजरीवाल को मिलेगी जमानत: मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति मैं आभारी हूं जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया. इस दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें आज संविधान और लोकतंत्र की ताकत के बलबूते जमानत मिली.
केजरीवाल, केजरीवाल’ के नारों के बीच सिसोदिया ने कहा कि हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर ‘‘टीम केजरीवाल’’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सत्य की जीत हुई है. अंत में, केवल सत्य की जीत होती है.’