/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/11/nobel-peace-4-2025-10-11-00-36-01.jpg)
मारिया कहती हैं कि मैं अपनी जिंदगी सिर्फ वेनेज़ुएला में और लोकतंत्र के साथ ही देख सकती हूं. आजादी हर दिन जीती जाती है. (Image : Insta, X)
Nobel Peace Prize Winner Maria Corina Machado: 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने के बाद वेनेज़ुएला की नेता मारिया कोरीना माचाडो ने कहा कि यह पुरस्कार देश के लोगों की आज़ादी की लड़ाई को सम्मान देने वाला है और यह उनकी मेहनत को आगे बढ़ाने का एक बड़ा प्रोत्साहन है. उन्होंने कहा कि अब वे जीत के बहुत करीब हैं और उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप, अमेरिका की जनता, लैटिन अमेरिका के देश और दुनिया के लोकतांत्रिक देश उनके साथ खड़े होने के लिए समर्थन दे रहे हैं, ताकि वे आज़ादी और लोकतंत्र हासिल कर सकें. मारिया ने जोर देकर कहा कि उनका भरोसा है कि वेनेज़ुएला ज़रूर आज़ाद होगा. यहा बातें उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में कही हैं.
मारिया ने कहा - वेनेज़ुएला के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला पुरस्कार
एक्स पर साझा किए एक पत्र के जरिए मारिया ने कहा कि यह सम्मान वेनेज़ुएला के लोगों की आज़ादी की लड़ाई को मान्यता देने वाला है. उन्होंने बताया कि पिछले 26 सालों से देश पर तानाशाही का दबाव और अत्याचार रहा, जिसमें गिरफ्तारियाँ, यातनाएँ और जबरन गायब करना जैसी घटनाएँ शामिल हैं.
फिर भी, जनता ने हार नहीं मानी. उन्होंने एक मजबूत नागरिक आंदोलन खड़ा किया और देश को आजादी और शांति की उम्मीद में जोड़ दिया. इस संघर्ष में हजारों लोग मारे गए और लाखों को देश छोड़ना पड़ा.
मारिया ने कहा कि यह पुरस्कार देश में और बाहर वेनेज़ुएला के लोगों में उत्साह और भरोसा जगाने वाला है और दुनिया के लोकतांत्रिक देश उनकी लड़ाई को समझते और समर्थन करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वेनेज़ुएला में लोकतंत्र की ओर बदलाव तुरंत होना चाहिए.
On behalf of the people of Venezuela, THANK YOU. pic.twitter.com/JfZZO44t5v
— María Corina Machado (@MariaCorinaYA) October 10, 2025
उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लोगों और नेताओं का धन्यवाद किया और जोर दिया कि बिना आज़ादी के शांति संभव नहीं. उनका कहना था कि वेनेज़ुएला ज़रूर आज़ाद होगा, और यह पूरे अमेरिका में साहस और आशा फैलाएगा.
माचाडो ने यह पुरस्कार सभी वेनेज़ुएला वासियों के लिए बताया और कहा कि अब वे और भी ताकत, विश्वास और आस्था के साथ अपने संघर्ष में आगे बढ़ेंगी, ईश्वर के साथ हाथ में हाथ डाले अंत तक.
यह नोबेल पुरस्कार वेनेज़ुएला में लोकतंत्र और आज़ादी की लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने वाला एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है.
नोबेल के लिए चुने जाने की खबर पर मारिया का पहला रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) की आधिकारिक फ़ाउंडेशन के अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरीना माचाडो की प्रतिक्रिया देखी जा सकती है.
वीडियो में दिखाया गया है कि जब मारिया को अपने पुरस्कार के बारे में पता चला, तो उन्होंने खुशी और हैरानी व्यक्त की. नोर्वेजियन नोबेल संस्थान के निदेशक क्रिस्टियन बर्ग हार्पविकेन ने यह खबर दुनिया को बताने से पहले सीधे उन्हें दी. मारिया ने कहा, “हे भगवान, मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत बहुत धन्यवाद, लेकिन यह एक पूरे समाज की मेहनत और आंदोलन है, मैं केवल एक व्यक्ति हूँ, मुझे यह पुरस्कार सच में नहीं मिलना चाहिए.”
“Oh my god… I have no words.”
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 10, 2025
Listen to the emotional moment this year’s laureate Maria Corina Machado finds out she has been awarded the Nobel Peace Prize.
Kristian Berg Harpviken, Director of the Norwegian Nobel Institute, shared the news with her directly before it was… pic.twitter.com/OCUpNz752k
हार्पविकेन ने उन्हें बताया, “आप इसके हकदार हैं. मुझे खेद है कि मैंने आपको रात में जगाया. आपके पास ज्यादा समय नहीं है, हम इसे 5 मिनट में सार्वजनिक करेंगे. कृपया इसे पहले किसी से साझा न करें.”
मारिया ने आगे कहा, “मैं वेनेज़ुएला के लोगों की ओर से सम्मानित और बहुत आभारी महसूस कर रही हूं. हम अभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे. यह पुरस्कार हमारे लोगों के लिए सबसे बड़ा सम्मान है, और वे इसके हकदार हैं. इसलिए मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं.”
वेनेज़ुएला की मारिया बनीं नोबेल पीस प्राइज विजेता
2025 का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेज़ुएला की नेता मारिया कोरीना माचाडो को दिया गया है. उन्हें यह सम्मान वेनेज़ुएला के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव की उनकी लगातार कोशिशों के लिए मिला. मारिया कोरीना माचाडो वेनेज़ुएला में लोकतांत्रिक ताकतों की नेता हैं और उन्हें हाल के समय की लैटिन अमेरिका में नागरिक बहादुरी का सबसे प्रेरक उदाहरण माना जाता है. उन्होंने पहले गहरे विभाजित विपक्ष को एकजुट करने और मुफ्त, निष्पक्ष चुनाव की मांग में एक साथ आने में अहम भूमिका निभाई. नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा नॉर्वेजियन नोबेल संस्थान, ओस्लो में की गई.