/financial-express-hindi/media/post_banners/MMilzhCkcV9hNV6nZivS.webp)
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Life Insurance Company ) ने क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Life Insurance Company ) ने क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने नए एंबेसडर के साथ दो साल की पार्टनरशिप की है. मैक्स लाइफ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राहुल तलवार ने कहा, "हमारा मानना है कि इस पार्टनरशिप से लोगों में, खासकर युवा पीढ़ी में लाइफ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा, "हम भारत के सबसे भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस ब्रांड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं, जो अपने वादों को पूरा करता है. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के साथ हमारा जुड़ाव इस जर्नी को मजबूत करेगा. यह साझेदारी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की भरोसेमंद साख को बढ़ाएगी और एक प्रोग्रेसिव ब्रांड के रूप में इसे स्थापित करेगी."
क्या है इस साझेदारी का मकसद
कंपनी के अनुसार, परिवारों को भविष्य की अनिश्चितताओं से बचाने के लिए और उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए यह काफी अहम है. कंपनी रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर भी कई बेहतर ऑफर पेश कर रही है, ताकि रिटायरमेंट के बाद लोगों को पैसों की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. एक अधिकारी ने कहा, "रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के साथ दो साल की लंबी ब्रांड साझेदारी का मकसद मैक्स लाइफ को इन प्रोडक्ट कैटेगरी में अपनी साख बढ़ाने में मदद करना है."
रोहित-रितिका का बयान
रोहित शर्मा ने कहा, “मैदान पर और बाहर, दोनों जगह अनिश्चितताएं आपको सरप्राइज कर सकती हैं और इसलिए इन चुनौतियों के खिलाफ अपने और अपने प्रियजनों की वित्तीय सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है. मुझे उम्मीद है कि ब्रांड के साथ मेरी पारी देश में लाइफ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी.” सजदेह ने कहा कि आज के समय में कंप्रिहेंसिव फाइनेंशियल प्रोटेक्शन अनिवार्य है. जब परिवार के वित्तीय सुरक्षा की बात आती है, तो सभी को समान स्तर पर फैसले लेने में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं मैक्स लाइफ के साथ इस जुड़ाव के साथ वित्तीय तैयारी और सुरक्षा की अहमियत को लेकर आगे बढ़ने की उम्मीद कर रही हूं."