scorecardresearch

Gulf of Aden में 22 भारतीयों को ले जा रही मर्चेंट शिप पर हूती मिसाइल से हमला, मदद के लिए पहुंची इंडियन नेवी

Gulf of Aden में एक मर्चेंट शिप पर शुक्रवार को हूती आतंकियों ने मिसाइल से हमला किया. हमले के बाद शिप ने मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंच आईएनएस विशाखापत्तनम ने अपनी कार्रवाई शुरू की.

Gulf of Aden में एक मर्चेंट शिप पर शुक्रवार को हूती आतंकियों ने मिसाइल से हमला किया. हमले के बाद शिप ने मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंच आईएनएस विशाखापत्तनम ने अपनी कार्रवाई शुरू की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Merchant ship hit by Houthi missile

अपने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भारतीय नौसेना ने बताया कि मार्शल आईलैंड ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा जहाज पर 22 भारतीय और एक बांग्लादेशी क्रू के सदस्य हैं.

अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में एक व्यापारी जहाज यानी मर्चेंट शिप पर शुक्रवार को हूती आतंकियों ने मिसाइल से हमला किया. हमले के बाद शिप ने भारतीय नौसेना से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची भारतीय नौसेना ने अपनी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर (guided-missile destroyer) से कार्रवाई की. समाचार एंजेसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. एजेंसी ने बताया कि जहाज में आग लगी है लेकिन किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है.

मार्शल आईलैंड ध्वज वाले मर्चेंट शिप पर मौजूद थे 22 भारतीय

अपने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भारतीय नौसेना ने बताया कि मार्शल आईलैंड ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा (Marlin Luanda) मर्चेंट शिप पर 22 भारतीय के साथ एक बांग्लादेशी क्रू मौजूद था.

Advertisment

Gulf of Aden में मर्चेंट शिप पर हमले के बाद भारतीय नौसेना से मदद की मांगी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंच आईएनएस विशाखापत्तनम ने अपनी कार्रवाई शुरू की. भारतीय नौसेना ने बताया कि संकटग्रस्ट मर्चेंट शिप पर आग बुझाने के प्रयासों को परमाणु जैविक, रसायन, रक्षा और क्षति नियंत्रण (एनबीसीडी) टीम द्वारा बढ़ाया जा रहा है.

Also Read : सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है भाजपा

इससे पहले अमेरिकी सेना ने बताया था कि मार्लिन लुआंडा के यमन के हूती आतंकियों के मिसाइल से टकराने के बाद अमेरिकी नौसेना का एक जहाज और अन्य जहाज मदद कर रहे थे. यूएस सेंट्रल कमांड के अनुसार, जहाज ने एक संकट कॉल जारी किया था और क्षति की सूचना दी थी. यमन के ईरान-गठबंधन हूती आतंकियो ने गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के जवाब में 19 नवंबर से जहाजों पर ड्रोन और मिसाइलों हमले की शुरूआत की है.

भारतीय नौसेना पहले भी कर चुकी है मदद

पिछले हफ्ते मार्शल आईलैंड झंडे वाला जेनको पिकार्डी जहाज (Marshall Island-flagged vessel Genco Picardy) एक ड्रोन हमले की चपेट में आ गया था. हमले के बाद भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापत्तनम से तुरंत कार्रवाई की थी. इस जहाज में 9 भारतीय सहित कुल 22 क्रू मौजूद थे. पिछले साल दिसंबर में एक समुद्री डकैती की घटना का जवाब देते हुए भारतीय तट से लगभग 700 समुद्री मील की दूरी पर अरब सागर में नौसेना ने माल्टा-ध्वज वाले जहाज एमवी रुएन (MV Ruen) की सहायता की थी.

Indian Navy