scorecardresearch

Mizoram Election Results 2023 Updates: मिजोरम में ZPM को स्पष्ट बहुमत, पार्टी ने जीती 27 सीटें, एमएनएफ को 10, बीजेपी को 2 और कांग्रेस को मिलीं एक सीट

Mizoram Election Results 2023: चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच जेडपीएम 27 सीट जीत चुकी है.

Mizoram Election Results 2023: चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच जेडपीएम 27 सीट जीत चुकी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Mizoram Assembly Election 2023 Results

Mizoram Election Results 2023: सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 9 सीटें मिली हैं और एक सीट पर पार्टी आगे हैं. (Photo: X/@DDnews)

Mizoram Assembly Election Results 2023: जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मणिपुर विधानसभा (Mizoram Assembly Election Results 2023) की 40 में से 27 सीट जीतकर सोमवार को राज्य में बहुमत हासिल कर लिया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग ने बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच जेडपीएम 27 सीट जीत चुकी है. जीत हासिल करने वाले जेडपीएम के प्रमुख नेताओं में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा शामिल हैं. उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोट से हराया. सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को राज्य चुनाव में 10 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 2 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलीं है. 

ZPM को इन सीटों पर मिली जीत

जेडपीएम ने जिन सीट पर जीत हासिल की, उनमें Kolasib(5), Chalfilh(8), Tawi(9), Aizawl North-I(10), Aizawl North-II(11), Aizawl North-III(12), Aizawl East-I(13), Aizawl East-II(14), Aizawl West-I(15), Aizawl West-II(16), Aizawl West-III(17), Aizawl South-I(18), Aizawl South-II(19), Aizawl South-III(20), Lengteng(21), Tuichang(22), Champhai North (23), Champhai South(24), Serchhip(26), Tuikum(27), Hrangturzo(28), South Tuipui(29), Lunglei North(30), Lunglei East(31), Lunglei West(32), Lunglei South(33) और Lawngtlai East(38) शामिल हैं.

Advertisment

Also Read: तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर हासिल किया स्पष्ट बहुमत, बीआरएस को 39 और बीजेपी को 8 सीटें मिलीं

सत्तारूढ़ एमएनएफ ने दस सीटें जीतीं हैं. उसने Hachhek(1), Dampa(2), Mamit(3), Tuirial(4), Serlui(6), Tuivawl(7), East Tuipui(25), Thorang(34), West Tuipui(35) और Tuichawng(36) सीटों पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने Saiha(39) और Palak(40) सीट अपने नाम कर ली है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक Lawngtlai West(37) सीट आई है.

चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव में जिन नेताओं को हार का सामना करना पड़ा उनमें उप मुख्यमंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार तावंलुइया शामिल हैं जो तुइचांग में जेडपीएम उम्मीदवार से हार गए. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई में जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए और ग्रामीण विकास मंत्री लालरुआत्किमा को आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार झेलनी पड़ी.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों पर लहराया परचम, पाटन से भूपेश बघेल तो राजनांदगांव से रमन सिंह जीते

 मिजोरम में 7 नवंबर को हुआ था मतदान

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे.

Mizoram