scorecardresearch

हम जब मिलते हैं तो एक और एक ग्यारह होता है, ट्रंप से मुलाकात पर बोले पीएम मोदी

व्‍हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच बैठक हुई. ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा - हमारे मिलने का मतलब एक और एक दो नहीं, ग्यारह होता है.

व्‍हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच बैठक हुई. ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा - हमारे मिलने का मतलब एक और एक दो नहीं, ग्यारह होता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
US India tariff dispute, India US tariff dispute, Trump Modi talks, US India trade negotiations, India US relations, Tariff issue India America,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के समापन के बाद स्वदेश के लिए रवाना हुए. Photograph: (Reuters)

व्‍हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और प्रधानमंत्री को अपना एक पुराना मित्र बताया. वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी. ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका भारत के साथ "वंडनरफुल ट्रेड डील" करेगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है. ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मिलने का मतलब एक और एक दो नहीं, ग्यारह होता है. 

मोदी ने कहा कि अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा. दोनों काफी देर तक हाथ मिलाते रहे. दोनों नेताओं ने मीडिया को संक्षिप्त बयान दिया और महत्वपूर्ण वार्ता के लिए तैयार होने से पहले कुछ सवालों के जवाब दिए. ट्रंप ने अपने प्रशासन की व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं. निकट भविष्य में हमें अलग-अलग बड़े व्यापार सौदों की घोषणा करनी है.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा. ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.

Also read : मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत भेजेगा अमेरिका, व्हाइट हाउस में मोदी के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने किया एलान

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं भारत के लोगों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है. हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताया. उन्होंने कहा, 'भारत तेल और गैस खरीदेगा. हम व्यापार पर चर्चा करेंगे. आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी हुई.' पीएम मोदी ने कहा, 'ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया. उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की याद दिलाई.'

व्‍हाइट हाउस में पीएम मोदी से मिलने के बाद ट्रंप ने किए कई बड़े एलान 

  • भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
  • मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक ‘विशेष संबंध’ है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और संचार-संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.
  • ट्रंप ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अंततः भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं.’
  • ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मुकाबला करने के लिए इस तरह काम करेंगे जैसा ‘पहले कभी नहीं’ किया गया.
  • उन्होंने मुंबई पर 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.’’
  • सीमा शुल्क के विवादास्पद मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन समान अवसर चाहता है. महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर, ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर इतिहास में ‘सबसे बेहतर व्यापार मार्गों’ में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए काम करेंगे.
  • ट्रंप ने यह भी कहा कि भारतीय बाजार में अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों का स्वागत करने के लिए भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है.

Also read : F35 जेट, तहव्वुर राणा की वापसी से लेकर अमेरिकी ऑयल तक, मोदी-ट्रंप बैठक में हुए ये 5 बड़े एलान

अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

अमेरिका यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस भारत के लिए रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की. बुधवार को पीएम मोदी फ्रांस से अमेरिका पहुंचे और गुरूवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार के दिन) को ट्रंप ने उनकी मेजबानी की. रिपब्लिकन नेता ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की. वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका ने रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने में एक बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया. दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

Donald Trump Narendra Modi