/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/8uDugR3edYzMyloIYj6O.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ "वंडनरफुल ट्रेड डील" करेगा. Photograph: (Reuters)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ है जिसमें भारत दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से अधिक तेल और गैस का आयात करेगा. यहां कुछ मुख्य बातें दी गई हैं:
अमेरिकी न्यूक्लियर टेक को बढ़ावा देने के लिए कानूनों में बदलाव करेगा भारत
व्हाइट हाउस में बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ "वंडनरफुल ट्रेड डील" करेगा. ट्रंप और मोदी की मुलाकात अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के कुछ समय बाद हुई. बताया जा रहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ का भारत पर असर पड़ सकता है. ट्रम्प ने कहा कि भारत अमेरिकी न्यूक्लियर टेक के एंट्री को बढ़ावा देने के लिए अपने कानूनों में सुधार करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनर्जी पर यह महत्वपूर्ण डील अमेरिका को भारत के लिए ऑयल और नेचुरल गैस का एक प्रमुख सप्लायर बना देगा.
2023 तक 500 बिलियन डॉलर बाइलेटेरल ट्रेड पहुंचाने का लक्ष्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार यानी बाइलेटेरल ट्रेड को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी टीमें एक ट्रे़ड डील को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगी जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा.
भारत को F-35 जेट देने का एलान
ट्रम्प ने भारत को F-35 लड़ाकू जेट प्रदान करने की भी घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे. हम भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने का रास्ता भी साफ कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में "लंबे समय से चली आ रही असमानताओं" को दूर करने के लिए एक समझौते पर पहुंचना है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को "एक निश्चित स्तर के खेल के मैदान यानी सर्टेन लेवल प्लेइंग फील्ड (certain level playing field) का अधिकार है.
मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार की होगी वापसी
अमेरिका 26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को सौपेंगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया की है कि राणा को जल्द ही भारत भेजा जाएगा, जहां वह न्याय का सामना करेगा. भारत लंबे समय से राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था और अब अमेरिका राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी है.
ट्रम्प ने बिगेस्ट ट्रेड रूट का किया एलान
एक और अहम एलान करते हुए ट्रम्प ने इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड रूट की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि दोनों देश इस ट्रेड रूट के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं. यह भारत, और फिर इजरायल और इटली और अमेरिका की ओर चलेगा. ट्रम्प ने कहा कि यह रूट सड़क, रेलवे और समुद्र के नीचे के केबलों को कनेक्ट करेगा.
भारत के ट्रेड बैरियर पर क्या बोले ट्रम्प?
पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्रम्प ने मीडिया से बातचीत में कहा भारत में अमेरिकी सामान सेल करना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके यहां ट्रेड बैरियर और हायर टैरिफ हैं." इससे कुछ घंटे पहले, उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक भागीदारों के खिलाफ पारस्परिक शुल्क की घोषणा की थी, जो अप्रैल में शुरू हो सकता है. ट्रम्प ने कहा कि उन्हें यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि भारत को अपने आयात करों को कम करने के प्रयास विफल रहे थे.