scorecardresearch

Mother Dairy Price Cut: मदर डेयरी ने जीएसटी पर दी राहत, दूध, बटर, पनीर समेत ये प्रोडक्ट होंगे सस्ते

Mother Dairy Product Price Slashed: जीएसटी रेट कट फैसले के बाद अब मदर डेयरी ने दूध, बटर, पनीर, आईसक्रीम समेत अपने तमाम प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. कंपनी के डेयरी प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते होंगे.

Mother Dairy Product Price Slashed: जीएसटी रेट कट फैसले के बाद अब मदर डेयरी ने दूध, बटर, पनीर, आईसक्रीम समेत अपने तमाम प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. कंपनी के डेयरी प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mother Dairy 2

GST काउंसिल की बैठक में पैकेज्‍ड दूध पर लगने वाले 5 फीसदी टैक्‍स को घटकार शून्य कर दिया गया है. यानी पैकेज्‍ड दूध पर अब कोई टैक्‍स नहीं लगेगा.

मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है. जीएसटी रेट कट फैसले के बाद अब कंपनी ने दूध, बटर, पनीर, आईसक्रीम समेत तमाम प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. मदर डेयरी डेयरी प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे. GST दरों में बदलाव के चलते कई जरूरी सामान पर टैक्स कम या खत्म हो गया है. मदर डेयरी का कहना है कि अब उनके पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में या तो 0% टैक्स लगेगा या सबसे कम 5% स्लैब में आएगा.

कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से मदर डेयरी के पनीर, बटर, चीज, घी, मिल्कशेक और आइसक्रीम सस्ते होने जा रहे हैं. किस प्रोडक्ट के कितने घटेंगे दाम यहां डिटेल देखें.

Advertisment

उदाहरण के लिए, 500 ग्राम बटर अब 285 रुपये में मिलेगा, पहले यह 305 रुपये था.

बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम अब 30 रुपये में मिलेगी, पहले 35 रुपये थी.

UHT दूध की कीमत भी कम हुई है – एक लीटर टेट्रा पैक 75 रुपये में मिलेगा, पहले 77 रुपये था.

लेकिन जो आपका रोज का पाउच दूध है, उसकी कीमत कम नहीं होगी क्योंकि यह पहले ही GST से छूट वाला था. वहीं अमूल का भी कहना है कि उनके पाउच दूध पर कोई कटौती नहीं होगी. मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर, मनिष बंडलिश ने कहा - हम 100% टैक्स फायदा सीधे अपने ग्राहकों को दे रहे हैं.

Also read : My Modi Story by FM : पीएम मोदी का आया कॉल, पूछा - निर्मला जी, आपने अपना ख्याल क्यों नहीं रखा?

ग्राहकों को होगा फायदा

सितंबर महीने की शुरूआत में हुई GST काउंसिंल की बैठक हुई थी. सरकार ने बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव करने का  फैसला लिया, जो हफ्तेभर बाद यानी 22 सितंबर से लागू हो रही है. GST रेट कट फैसले के बाद मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा था कि कई प्रोडक्ट्स जैसे घी और चीज पर इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि कई प्रोडक्ट्स जैसे घी और चीज पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. आइसक्रीम पर टैक्स 18% से घटाकर 5% हो गया है और पनीर पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस फैसले का लाभ ग्राहकों मिलने वाला है. इससे उम्मीद है कि लोग इन प्रोडक्ट्स को ज्यादा खरीदेंगे और संगठित डेयरी सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी.

Mother Dairy