scorecardresearch

Mumbai Cylinder Blast: दादर के एक स्कूल में LGP सिलेंडर में हुआ विस्फोट, हादसे में 3 लोग घायल

हादसे के वक्त स्कूल में स्टूडेंट्स मौजूद नहीं थे, क्योंकि मुंबई में अभी दिवाली की छुट्टियों चल रही हैं.

हादसे के वक्त स्कूल में स्टूडेंट्स मौजूद नहीं थे, क्योंकि मुंबई में अभी दिवाली की छुट्टियों चल रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mumbai Cylinder Blast, BMC, Explosion, LGP cylinder,Chhabildas English Medium School, school, Dadar, 3 injured

दादर के छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुबह एलपीजी सिलेंडर में हुए विस्फोट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Mumbai Cylinder Blast: मुंबई के दादर में छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल में एलपीजी सिलेंडर में हुए विस्फोट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह विस्फोट स्कूल की छत पर आज सुबह करीब 5 बजे हुआ. विस्फोट की वजह से स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसकी वजह से स्कूल स्टाफ के तीन लोग घायल हो गए. घायल होने वाले स्कूल स्टाफ के नाम भरत मधु सिंह, जावेद अली और गोपाल नकुल साहू है. विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस और बीएमसी की टीम ने घायलों को इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया है.

पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में रोज बचाएं 50 रुपये, मैच्‍योरिटी पर मिलेगा 34 लाख

विस्फोट की वजह से स्कूल की दीवारों में दरारे आ गई हैं

Advertisment

विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी वजह से न सिर्फ स्कूल की खिड़कियों के कांच टूंट गए, बल्कि कई दीवारों में दरारें आ गई. हादसे के वक्त स्कूल में स्टूडेंट्स मौजूद नहीं थे. मुंबई में अभी दिवाली की छुट्टियों की वजह से स्कूल बंद हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

Lpg Cylinders Mumbai Mumbai Police Maharashtra