scorecardresearch

NEET UG Counselling 2025: आज से नीट यूजी काउंसलिंग शुरू, पहले राउंड की रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट समेत हर डिटेल

देशभर के नामी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और BSc नर्सिंग जैसे बैचलर कोर्सों में एडमिशन के लिए आज से नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

देशभर के नामी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और BSc नर्सिंग जैसे बैचलर कोर्सों में एडमिशन के लिए आज से नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG 2025, NEET UG Counselling 2025

NEET UG Counselling 2025: देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS, BSc Nursing जैसे बैचरल कोर्स में दाखिले के लिए आज से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. Photograph: (Image: MCC Web)

NEET UG Counselling 2025: देशभर के नामी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और BSc नर्सिंग जैसे बैचलर कोर्सों में एडमिशन के लिए आज से नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन कोर्सों में दाखिला NEET UG एग्जाम में मिले स्कोर के आधार पर होता है. जिन्होंने 2025 की NEET UG परीक्षा क्वॉलिफाई की है, वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पहले राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि फीस जमा करने की आखिरी समय-सीमा 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक है. मेडिकल कॉलेजों में कितनी सीटें उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी MCC द्वारा 19 जुलाई शनिवार को वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें अंडमान-निकोबार से लेकर पश्चिम बंगाल तक के AIIMS, CGI, JIPMER समेत कुल 775 मेडिकल कॉलेजों, उनमें सीटों की संख्या और उनके टाइप जैसे सरकारी, प्राइवेट, सोसाइटी, ट्रस्ट का पूरा विवरण शामिल है.

Advertisment

Also read : SIP, NPS या EPF, उम्र के हिसाब रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कौन-सा विकल्प है सबसे बेहतर?

यह काउंसलिंग MBBS, BDS और BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए हो रही है, जो कि देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और अन्य केंद्रीय संस्थानों के तहत होता है. 

MCC देश के 15% AIQ सीटों के साथ-साथ AMU, BHU, JMI, ESIC, AIIMS, JIPMER, DU, IP यूनिवर्सिटी, VMMC और ABVIMS जैसे संस्थानों की 100% सीटों की काउंसलिंग करता है. सभी अपडेट और नोटिस के लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in वेबसाइट पर जाना चाहिए.

Also read : SIP, NPS या EPF, उम्र के हिसाब रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कौन-सा विकल्प है सबसे बेहतर?

राज्य कोटे (85% सीटें) के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी की वेबसाइट देखनी होगी, जहाँ शेड्यूल और योग्यता की जानकारी मिलती है.

इस साल करीब 12.36 लाख उम्मीदवारों ने NEET UG 2025 एग्जाम क्वालिफाई किया है, जो देशभर के 775 मेडिकल कॉलेजों में मौजूद लगभग 1.18 लाख MBBS सीटों के लिए कॉम्पिटीशन में हैं. NEET UG काउंसलिंग 2025 कुल चार राउंड में होगी – राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड.

NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 की जरूरी तारीखें

जारी काउंसलिंग शेड्यूल के मताबिक राउंड 1 के लिए की प्रमुख तारीखें इस प्रकार हैं.

रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट : 21 जुलाई - 28 जुलाई 2025

चॉइस फिलिंग - लॉकिंग : 22 जुलाई – 28 जुलाई 2025 (28 जुलाई को शाम 4 बजे से लॉकिंग चालू होगी)

सीट अलॉटमेंट प्रोसेस: 29 जुलाई – 30 जुलाई 2025

रिजल्ट जारी होने की तारीख: 31 जुलाई 2025

कॉलेज रिपोर्टिंग-जॉइनिंग: 1 अगस्त – 6 अगस्त 2025

22 जुलाई से 28 जुलाई रात 11:55 बजे तक छात्र अपनी पसंद की कॉलेजों की चॉइस भर सकते हैं. चॉइस लॉक करने का समय 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक होगा. इसके बाद 29 और 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी और 31 जुलाई को रिजल्ट आएगा. सीट मिलने पर छात्र 1 अगस्त से 6 अगस्त के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे और आख़िर में 7 और 8 अगस्त को कॉलेज वाले सभी जॉइन करने वाले छात्रों की जानकारी की पुष्टि करेंगे.

NEET UG Counselling 2025: जरूरी डाक्यूमेंट्स

छात्रों को सीट अलॉटमेंट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए डॉक्युमेंट तैयार रखने होंगे:

  • NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र (अगर 10वीं सर्टिफिकेट में न हो तो अलग से)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS/PwD हो तो)
  • राज्य डोमिसाइल सर्टिफिकेट (राज्य कोटे के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (NEET एप्लिकेशन वाले जैसा)
  • फोटो ID (आधार कार्ड या समकक्ष)
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

कितनी है काउंसलिंग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट

15% AIQ और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए:

General/EWS: 1,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) और 10,000 रुपये (रिफंडेबल)

SC/ST/OBC/PwD: 500 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) और 5,000 रुपये (रिफंडेबल)

डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए (सभी कैटेगरी) के लिए

5,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) और 2,00,000 रुपये (रिफंडेबल)

देशभर में MBBS सीटें और टॉप राज्य

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अनुसार, देशभर के 780 मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,18,190 MBBS सीटें हैं. सबसे ज़्यादा सीटें इन राज्यों में हैं:

कर्नाटक: 12,545 सीटें

उत्तर प्रदेश: 12,475 सीटें

तमिलनाडु: 12,050 सीटें

महाराष्ट्र: 11,846 सीटें

Also read : न स्टार्टअप, न ट्रेडिंग, सिर्फ एक SIP से 45 की उम्र में 4.7 करोड़ रुपये के साथ रिटायर, कैसे हुआ ये कमाल?

NEET UG Counselling: रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

  • सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर नजर आ रहे UG Medical Counselling सेक्शन में जाकर New Registration पर क्लिक करें
  • अपना NEET UG 2025 रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स भरें
  • रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट भरें
  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग तय समय के भीतर पूरी करें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी डिटेल्स सही भरें और डॉक्युमेंट्स को MCC पोर्टल पर बताए गए अनुसार अपलोड करें.

Neet Counselling NEET UG