scorecardresearch

नए संसद भवन के उद्धाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, 4 धातुओं से हुआ तैयार, क्या हैं इसकी खूबियां

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वित्त मंत्रालय 75 रुपये का सिक्का जारी करेगा. यह सिक्का चांदी (50%), कॉपर (40) और 5-5% निकेल और जिंक धातु से मिलकर बना होगा.

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वित्त मंत्रालय 75 रुपये का सिक्का जारी करेगा. यह सिक्का चांदी (50%), कॉपर (40) और 5-5% निकेल और जिंक धातु से मिलकर बना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
new-parliament

75 रुपये का सिक्के को विशेष डिजाइन दिया गया है. यहां खूबियों के बारे में देख सकते हैं. (Photo: https://centralvista.gov.in/)

नए संसद भवन यानी न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करेगा. मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों रविवार 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाना है. इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से 75 रुपये का सिक्का को लॉन्च किया जाना है.

इन धातुओं से मिलकर बना होगा 75 रुपये का सिक्का

सिक्के का आकार गोलाकार यानी सर्कुलर होगा और इस सिक्के का व्यास यानी डायमीटर 44 मिलीमीटर होगा. यह सिक्का चार धातुओं से मिलकर (क्वाटर्नरी एलॉय) बना होगा. इन धातुओं (मेटल) में सबसे अधिक चांदी, उसके बाद कॉपर, निकेल और जिंक की हिस्सेदारी है. कंपोजिशन की बात करें तो 50 फीसदी चांदी (सिल्वर), 40 फीसदी तांबा (कॉपर- copper), 5 फीसदी निकेल (Nickel), 5 फीसदी जस्ता (जिंक-zinc) शामिल है.

Advertisment

LIC: लिस्टिंग के बाद से निवेशकों ने गंवा दिए 2.15 लाख करोड़, क्या हो पाएगी भरपाई? शेयर का कैसा है भविष्य

75 रुपये के सिक्के में नजर आएगी ये खूबियां

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के के फेस पर सेंटर में अशोक पिलर का लॉयन कैपिटॉल (Lion Capitol of Ashoka Pillar) होगा. अशोका के स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) लिखा होगा, बाईं परिधि पर देवनागरी स्क्रिप्ट में "भारत" (Bharat) शब्द होगा और दाईं परिधि पर इंग्लिश यानी लैटिन स्क्रिप्ट में "INDIA" शब्द नजर आएगा. वित्त मंत्रालय के इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सिक्के के दूसरे फेस यानी उलट परत पर संसद परिसर की छवि उकेरी नजर आएगी. सिक्के की ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "संसद संकुल" और निचली परिधि पर अंग्रेजी में "पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स" शब्द लिखा होगा.

इस बीच 19 विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का कलेक्टिव डिसीजन की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नए संसद भवन का उद्घाटन करने का फैसला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करने वाला है. ऐसा करके वह राष्ट्रपति के पद का अपमान कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के इस फैसले को संविधान की भावना का उल्लंघन करना बताया हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी पीएम मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किए जाने की बात कही है.

Parliament