/financial-express-hindi/media/media_files/meyEwkeAkLg9TEQUIbNa.jpg)
Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के एलान के बाद फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई प्रमुख नेता मंच पर उनके साथ मौजूद रहे. (PTI Photo)
Rajasthan New CM Name Announcement today: राजस्थान में बीजेपी ने पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है. पार्टी विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाए जाने के बाद रक्षा मंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने मीडिया के सामने इस फैसले का एलान किया. राजनाथ सिंह ने बताया कि राजस्थान बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया, जिसका वहां मौजूद सभी विधायकों ने समर्थन किया. उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर राजघराने से जुड़ी दिया कुमारी और दलित नेता प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाने का फैसला भी किया गया है. इसके साथ ही वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला भी किया गया है.
VIDEO | "There will be two Deputy CMs - Diya Singh and Prem Chand Bairwa. Vasudev Devnani will be the Speaker," says Union Minister @rajnathsingh at a press conference in Jaipur. pic.twitter.com/evUxr2RFkM
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा इस बार सांगानेर से विधायक चुने गए हैं. वे राज्य में पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी भी निभाते रहे हैं. कई बड़े नेताओं के नामों की चर्चा के बीच बीजेपी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का एलान करके एक बार फिर से सबको चौंकाने का सिलसिला जारी रखा है. सोमवार को पार्टी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का एलान करके सबको हैरान कर दिया था. राजस्थान में भी पार्टी हाईकमान ने यह एलान करके सियासी गलियारों में चल रही तमाम अटकलों को गलत साबित कर दिया है. अपने नाम का एलान किए जाने के बाद भजनलाल शर्मा मंच पर मौजूद राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे का आशीर्वाद लेते भी नजर आए.
#WATCH | BJP names Bhajanlal Sharma as the new Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/j3awHnmH7k
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजनलाल शर्मा के नाम का एलान अब से थोड़ी देर पहले जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में किया गया. बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के दो अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षक - सरोज पांडेय और विनोद तावड़े भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक से पहले राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच अलग से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों नेता एक साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. .
राजस्थान में हो रही थी कई नामों की चर्चा
नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आने तक ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को मौका देने और मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब राजस्थान में किसी दलित चेहरे को सामने ला सकता है. एक चर्चा यह भी थी कि राजस्थान में किसी सवर्ण को भी मौका दिया जा सकता है. लेकिन एक बात तो सभी कह रहे थे कि बीजेपी आलाकमान का फैसला चौंकाने वाला होगा. भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी यही बात कही.
VIDEO | "I had already said that it will be a surprising decision like it was in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. Bhajanlal Sharma has been named the new CM of Rajasthan. Meanwhile, two deputy CMs have been named - Diya Kumari and Prem Bairwa," says BJP leader @DrKirodilalBJP. pic.twitter.com/qsw24fNqsE
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
राजनीतिक गलियारों में गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव से लेकर अर्जुन राम मेघवाल तक के नामों की चर्चा होती रही. इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara-Raje) का नाम तो चर्चा में रहा ही. सीएम पद के संभावित दावेदारों में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और दिया कुमारी का नाम भी चल रहा था. हालांकि सीपी जोशी खुद कहते रहे कि वे मुख्यमंत्री पद की होड़ में शामिल नहीं हैं.
पिछले कुछ दिनों के दौरान कई बीजेपी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी, जिसे मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. वसुंधरा राजे खुद भी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने गई थीं. उसी दौरान ऐसी खबरें भी आईं कि वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलना चाहती थीं, लेकिन मुलाकात का वक्त नहीं मिल सका.
बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत
राजस्थान में 25 नवंबर को राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए (Rajasthan-election-2023), जिनमें बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया. एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव नहीं हो सका. बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर किसी का नाम सामने नहीं रखा था और पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया.