/financial-express-hindi/media/media_files/fhobnniuV0SV4lP8QOzy.jpg)
नई रेंज रोवर इवोक अब कुछ नए कलर विकल्प में उपलब्ध है.
लैंड रोवर (Land Rover) ने भारतीय बाजार में नई रेंज रोवर इवोक (New Range Rover Evoque) लॉन्च किया. नई रेंज रोवर इवोक की कीमत 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. मौजूदा मॉडल की तरह ही लेटेस्ट इवोक में कूप सिल्हूट, फ्लोटिंग रूफ, वेस्टलाइन और फ्लश डोर हैंडल को बरकरार रखा गया है. इसमें ग्रिल डिजाइन को अपडेट किया गया है. इस SUV में स्लिम हेडलैंप और नई DRL मिलते हैं.
New Range Rover Evoque: कलर विकल्प
रेंज रोवर इवोक अब कुछ नए कलर विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें Tribeca Blue और Corinthian Bronze कलर जोड़े गए हैं. कार के रूफ आमतौर पर ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. नई इवोक में अट्रैक्टिव रूफ मिलते हैं और ये विकल्प Narvik Black और Corinthian Bronze कलर में उपलब्ध हैं.
New Range Rover Evoque : फीचर्स
नई इवोक में 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है और ये लेटेस्ट जनरेशन Pivi Pro तकनीक से लैस है. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट है. इसके अलावा लेटेस्ट इवोक में वायरलेस चार्जिंग, 3D सराउंड व्यू, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और क्लियर साइट इंटीरियर रियर व्यू जैसे फीचर मिलते हैं. मौसम, सीटिंग और ऑडियो वॉल्यूम के लिए कंट्रोल नए साइडबार में हैं, जिसमें दोनों तरफ मल्टीफंक्शनल स्लाइडिंग कंट्रोल और वर्चुअल बटन हैं.
New Range Rover Evoque : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई रेंज रोवर इवोक पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें 2.0 लीटर इंजन मिलेगा. पेट्रोल इंजन 247bhp का पावर और 365Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा और डीजल इंजन 201bhp पावर और 430Nm टॉर्क बनाएगा.