scorecardresearch

2024 के लिए केंद्र सरकार ने जारी की हॉलिडे लिस्ट, जानिए किस महीने सबसे अधिक होगी छुट्टी

केंंद्र सरकार ने नए साल के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की. जारी सर्कुलर में केंद्रीय कर्मियों के लिए 17 गजेटेड हॉलिडे और 31 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किए गए हैं.

केंंद्र सरकार ने नए साल के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की. जारी सर्कुलर में केंद्रीय कर्मियों के लिए 17 गजेटेड हॉलिडे और 31 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किए गए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
List Of Holiday in 2024

नए साल के लिए जारी सर्कुलर में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, क्रिसमस, बुद्ध पूर्णिमा, दशहरा, दिवाली, रामनवमी समेत 17 गजेटेड हॉलिडे शामिल हैं.

List Of Public Holidays in 2024 : नए साल के दस्तक देने में अब कुछ ही बचे हैं. नए साल के नजदीक आने पर केंद्र सरकार ने 2024 के लिए छुट्टियों की लिस्ट की है. जिसमें राजपत्रित और प्रतिबंधित छु्ट्टियां शामिल हैं. प्रतिबंधित छुट्टियां वैकल्पिक छुट्टियां हैं जबकि राजपत्रित छुट्टियां अनिवार्य सरकारी छुट्टियां हैं. प्रतिबंधित छुट्टियां संस्थानों और राज्यों के अनुसार अलग-अलग हैं. नए साल के दस्तक देने से पहले यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर में 17 गजेटेड हॉलिडे और 31 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किए गए हैं.

17 गजेटेड हॉलिडे की लिस्ट

26 जनवरी शुक्रवार- गणतंत्र दिवस 

25 मार्च सोमवार- होली

29 मार्च शुक्रवार- गुड फ्राइडे

11 अप्रैल गुरूवार, ईद-उल-फितर


17 अप्रैल बुधवार, राम नवमी 


21 अप्रैल रविवार, महावीर जयंती 


23 मई गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा 


17 जून सोमवार ईद-उल-जुहा (बकरीद) 


17 जुलाई बुधवार मुहर्रम 


15 अगस्त गुरुवार स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष दिवस / नौराज


26 अगस्त, सोमवार जन्माष्टमी (वैष्णव) 

Advertisment


16 सितंबर सोमवार मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) 


2 अक्टूबर बुधवार महात्मा गांधी का जन्म दिवस


12 अक्टूबर शनिवार दशहरा 


 31 अक्टूबर गुरुवार दिवाली


15 नवंबर शुक्रवार गुरु नानक जयंती 


25 दिसंबर बुधवार क्रिसमस 

Also Read : जनवरी 2024 में 16 दिन बैंक रहेेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

किस महीने सबसे अधिक हैं छुट्टियां

जनवरी 2024

1 जनवरी सोमवार, नए साल का दिन

13 जनवरी शनिवार, लोहड़ी

14 जनवरी रविवार, मकर संक्रांति

15 जनवरी सोमवार, माघ बिहू/पोंगल,

17 जनवरी बुधवार, गुरु गोबिंद सिंह जयंती

25 जनवरी गुरुवार, हजरत अली का जन्मदिन

26 जनवरी शुक्रवार, गणतंत्र दिवस (राजपत्रित)

फरवरी 2024

14 फरवरी बुधवार, बसंत पंचमी/श्री पंचमी

19 फरवरी सोमवार, शिवाजी जयंती

24 फरवरी शनिवार, गुरु रविदास जयंती

Holiday