scorecardresearch

Nitish Kumar Bihar News Live Updates: नौवीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, नई सरकार को पीएम मोदी ने दी बधाई

Bihar Politics Live Updates, Nitish Kumar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में भाजपा नेता विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. विपक्षी गठबंधन INDIA में कोई काम नहीं होने का हवाला देकर नीतीश कुमार ने खुद को अलग कर लिया है.

Bihar Politics Live Updates, Nitish Kumar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में भाजपा नेता विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. विपक्षी गठबंधन INDIA में कोई काम नहीं होने का हवाला देकर नीतीश कुमार ने खुद को अलग कर लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Nitish Kumar

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में सीएम पद के अलावा आठ और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. (Image: Screengrab/ANI)

जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी की और नौवीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विभिन्न राजनीतिक दलों के आठ और नेताओं ने शपथग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "मैं वहीं लौट आया हूं, जहां मैं पहले था. अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं है. करीब 17 महीने बाद बिहार में एनडीए सरकार बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी.

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की नई सरकार में भाजपा नेता सम्राट चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. पटना स्थित राजभवन में बीजेपी के इन दोनों नेताओं ने क्रमशः मंत्री और कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले छह अन्य मंत्रियों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संतोष कुमार सुमन, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, भाजपा के प्रेम कुमार और जदयू के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार शामिल हैं.

Advertisment

Also Read : नीतीश कुमार के साथ इन विधायकों ने ली शपथ, देखें बिहार की नई सरकार में शामिल मंत्रियों की पूरी लिस्ट

आज दिन में इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार और विपक्षी गठबंधन INDIA  में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. इसलिए उन्होंने दोनों से नाता तोड़ने का फैसला लिया. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश के इस फैसले को INDIA अलायंस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. चीजें ठीक नहीं चलने का हवाला देकर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है और महागठबंधन सरकार को खत्म कर दिया है. चारो ओर से गठबंधन को छोड़ने की बात कही जा रही थी... अगस्त 2022 में हमने एक नया गठबंधन बनाया था, लेकिन यह भी अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा था. मैं बिहार के लिए बहुत काम कर रहा था. इसके साथ ही विपशक्षी गठबंधन INDIA के लिए भी काम कर रहा था, लेकिन यह भी अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा था.

बिहार में एनडीए सरकार परिवारजनों करेगी की सेवा: पीएम मोदी

वहीं बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार की वापसी पर पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए रविवार को पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. और विश्वास जताया है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.

Also Read : अगले हफ्ते 2 नए स्टॉक में शुरू होगी ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर मिल सकता है 56% तक रिटर्न, आपने लगाया है दांव

बिहार में एनडीए सरकार से विकास कार्यों को मिलेगी गति: सीएम नीतीश कुमार

नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई और शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं और उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.

  • Jan 28, 2024 18:21 IST

    महान पलटू राम कहे जाएंगे नीतीश कुमार: NCP

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (एनसीपी शरद गुट) ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक इतिहास में 'महान पलटू राम' के रूप में जाने जाएंगे, जो स्वेच्छा से भाजपा के निर्देशों का पालन करते हैं. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि नीतीश कुमार एक बार फिर यह 'वोल्टे-फेस' किया क्योंकि वह इस तरह के व्यवहार के आदी लग रहे हैं. एनसीपी ने भाजपा को नीतीश कुमार का 'मदारी' करार दिया है और कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के आदेशों पर पालन करना पसंद है.



  • Jan 28, 2024 18:13 IST

    नीतीश ने ली रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ

    जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सीएम कुमार ने इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि 'महागठबंधन' और विपक्षी ब्लॉक इंडिया में उनके लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं और उन्होंने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे उन्होंने 18 महीने पहले ही छोड़ दिया था.



  • Jan 28, 2024 18:10 IST

    नीतीश सरकार में 8 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

    नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें भाजपा के तीन – सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार, जदयू के तीन लोग- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार शामिल हैं. इनके अलावा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.



  • Jan 28, 2024 17:58 IST

    सुमित सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

    निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:57 IST

    संतोष सुमन ने ली मंत्री पद की शपथ

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या सेक्युलर हम के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:52 IST

    पीएम मोदी ने बिहार की नई सरकार को दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की नई सरकार को बधाई दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.



  • Jan 28, 2024 17:47 IST

    श्रवण कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ

    जदयू नेता श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:46 IST

    प्रेम कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ

    बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:45 IST

    बिजेंद्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

     जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:43 IST

    विजय चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

    जदयू के विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:38 IST

    विजय सिन्हा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

    भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:32 IST

    सम्राट चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

    बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:30 IST

    नौवीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद 9 वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली.



  • Jan 28, 2024 17:01 IST

    शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जेपी नड्डा, चिराग पासवान

    जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान पहुंचे. बताया जा रहा है कि बिहार के राज्यपाल कुछ ही देर में पहुचने वाले हैं



  • Jan 28, 2024 16:53 IST

    अब से कुछ ही देर में शुरू होगा नीतीश कुमार का शपथग्रहण

    भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम पांच बजे होगा.



  • Jan 28, 2024 16:49 IST

    17 साल का काम हमने 17 महीने में कर दिखाया: तेजस्वी

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? सीएम जो कहते थे कि नौकरी देना असंभव है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि यह संभव है. हम पर्यटन, आईटी और खेल में नई नीतियां लेकर आए. जो काम 17 महीनों में हुआ वह काम (भाजपा-जदयू शासन) 17 साल में नहीं हो सका. हमने 17 महीनों में ऐतिहासिक काम किया.



  • Jan 28, 2024 16:46 IST

    तेजस्वी ने दी बीजेपी को शुभकामनाएं

    नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने और राजद (RJD) से नाता तोड़ने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो वह कहते थे कि इतना काम हो रहा है. क्या आपने पहले कभी नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटते देखा है? हम आए तो उनसे नियुक्ति पत्र बटवाया. उसके बाद केंद्र सरकार ने भी हमारा अनुसरण किया. भाजपा को तेजस्वी से शुभकामनाएं दी है.



  • Jan 28, 2024 16:36 IST

    विश्वासघात करने में एक्सपर्ट हैं नीतीश: JMM

    विपक्षी गठबंधन INDIA के एक सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उन्हें 'विश्वासघात' करार दिया है. पार्टी ने कहा कि जदयू नेता अपनी राजनीतिक निष्ठा को लेकर अनिश्चित प्रतीत होते हैं. JMM महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफे की उम्मीद पहले से थी क्योंकि विश्वासघात उनका राजनीतिक चरित्र रहा है. भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार हर हाल में मुख्यमंत्री बने रहना चाहते है, अतंतः उन्होंने NDA में फिर से वापसी की.



  • Jan 28, 2024 16:31 IST

    पटना में सीएम आवास के पास लगा नीतीश सब के हैं वाला पोस्टर

    जदयू अध्यक्ष के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर नीतीश कुमार के आवास के बाहर 'नीतीश सब सब के हैं' कैप्शन वाला एक बड़ा पोस्टर नजर आ रहा है.



  • Jan 28, 2024 16:26 IST

    लालू के बड़े बेटे ने नीतीश कुमार के लिए कही बड़ी बात

    ‘गिरगिट’ तो बस यूं ही बदनाम है ! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित करना चाहिए.



  • Jan 28, 2024 16:06 IST

    अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं नीतीश: DMK

    तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होना और उसके बाद भाजपा के साथ गठबंधन भगवा पार्टी के लिए एक झटका है और विपक्षी गठबंधन के लिए एक अनुकूल घटनाक्रम है. नीतीश कुमार के सीएम पद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए द्रमुक प्रवक्ता ने कहा कि जनता विश्वासघात के इस कृत्य को कभी स्वीकार नहीं करेगी. एक नेता के लिए ईमानदारी और विश्वसनीयता बहुत अहम है. प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन वह पूरी तरह से विश्वसनीयता खो चुके हैं. साथ ही उनमें ईमानदारी भी नहीं बची है.



  • Jan 28, 2024 16:00 IST

    अनुभवी नेता हैं नीतीश लेकिन गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग: जयराम रमेश

    जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- यह आश्चर्य की बात नहीं है. नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन वह अपना गिरगिट की तरह राजनीतिक रंग बदलते रहते हैं. बिहार की जनता उन्हें और दिल्ली में बैठे उनके आकाओं को करारा जवाब देगी.



  • Jan 28, 2024 16:00 IST

    अनुभवी नेता हैं नीतीश लेकिन गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग: जयराम रमेश

    जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- यह आश्चर्य की बात नहीं है. नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन वह अपना गिरगिट की तरह राजनीतिक रंग बदलते रहते हैं. बिहार की जनता उन्हें और दिल्ली में बैठे उनके आकाओं को करारा जवाब देगी.



  • Jan 28, 2024 14:06 IST

    कांग्रेस ने नीतीश की तुलना 'गिरगिट' से की, कहा- जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी

    नीतीश कुमार के रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उनकी तुलना ‘‘गिरगिट’’ से की और कहा कि राज्य के लोग इस ‘‘विश्वासघात’’ के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह राज्य में ‘महागठबंधन’ से अलग हो गए. नीतीश कुमार के इस कदम से ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को भी बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह महागठबंधन छोड़ने के कुमार के फैसले के बारे में पहले से जानते थे लेकिन उन्होंने ‘इंडिया’ को बरकरार रखने के लिए कुछ नहीं कहा. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’(X) के जरिए कहा कि देश में 'आया राम-गया राम' जैसे कई लोग हैं. पहले वे और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू और तेजस्वी यादव से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार रुकना चाहते तो वह रुक सकते थे लेकिन वह जाना ही चाहते थे.



  • Jan 28, 2024 12:59 IST

    जदयू-भाजपा मिलकर बनाएगी बिहार में नई सरकार, नीतीश के फैसले से खुश हैं सुशील मोदी

    पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह नीतीश कुमार के इस्तीफे का स्वागत करते हैं और उन्हें खुशी है कि जेडीयू और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले से जानते थे कि राजद-जदयू का गठबंधन नेचुरल गठबंधन नहीं है और यह लंबे समय तक नहीं चलेगा. सुशील मोदी ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार इस्तीफा देने का फैसला नहीं करते, तब तक भाजपा कुछ नहीं कर सकती थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का समर्थन मांगा और हमने समर्थन दिया.



  • Jan 28, 2024 12:48 IST

    नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

    विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को बिहार के दो नए उपमुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है.



  • Jan 28, 2024 12:46 IST

    बिहार की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

    बिहार की नई सरकार में भाजपा नेता विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4 बजे होगा. इससे पहले दिन में, बिहार में भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से जद (यू) और अन्य सहयोगी दलों के साथ राज्य में सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.



  • Jan 28, 2024 12:42 IST

    आया राम, गया राम, नीतीश कुमार पर बोले खरगे

    कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में इस तरह के कई लोग हैं. आया राम, गया राम मतलब वे आते हैं और चले जाते हैं. उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने पहले ही संकेत दे दिया था कि नीतीश पाला बदल जाएंगे, और अब यह सच हो गया है.



  • Jan 28, 2024 12:37 IST

    नीतीश कुमार ने INDIA अलांयस से भी नाता तोड़ा

    बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने INDIA गठबंधन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हमने INDIA अलायंस बनाने में भी काम किया, लेकिन कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था. हमने बीच में कुछ बोलना भी छोड़ दिया था.



  • Jan 28, 2024 12:32 IST

    'अयोध्या में राम और बिहार में पलटू राम': संजय राउत

    बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने उन्हें "पलटू राम बताया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम हैं और बिहार में पलटू राम. लालू से हाथ मिलाने पर बीजेपी और अमित शाह ने खुद नीतीश को पलटू राम कहा था. शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. अब उसका क्या हुआ? भाजपा के लोग पलटू राम से भी बड़े वाले हैं



  • Jan 28, 2024 12:15 IST

    बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

    बिहार के विधायकों ने भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया. सम्राट चौधरी विधायक दल के नेता चुने गए हैं, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं.

     



  • Jan 28, 2024 12:13 IST

    एनडीए-नीतीश की नाव डुबाने के लिए जनता के बीच जाएंगी RJD: मृत्युंजय तिवारी

    बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "उनके पास क्या बचा था? जनता मालिक है. जनता सब कुछ देख रही है और वह हर चीज का एक हिसाब मांगेगा. 15 महीने के शासन में तेजस्वी यादव ने स्वास्थ, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र जो काम किया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और एनडीए की नाव, नीतीश की नाव डुबाएंगे.'



  • Jan 28, 2024 12:04 IST

    नीतीश के इस्तीफे पर बोले खरगे- पता था ऐसा होगा

    बिहार में महागठबंधन की सरकार से नीतीश कुमार द्वारा समर्थन वापस लेने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पता था कि ऐसा ही होगा.



  • Jan 28, 2024 11:59 IST

    बिहार की गद्दी पर तेजस्वी की ताजपोशी होती तो बड़ी कठिनाई होती: गिरीराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद गिरीराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रहे लेकिन बिहार पेशोपेश में था. क्या फिर से बिहार को डेढ़ साल में जंगलराज 2.0 की स्थिति आ गई थी अगर लालू की सरकार तेजस्वी की ताजपोशी हो जाता तो बड़ी कठिनाई होती. मैं बिहार के लोगों से इतना ही कहूंगा कि भाजपा 2005 तक जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ते रही और पार्टी के लोग कुर्बानी देते रहे और हमने उस समय भी अपने संगठन के बलबूते पर नीतीश कुमार को 2000 से ही मुख्यमंत्री केवल इसलिए कि जंगलराज से मुक्ति मिले.



  • Jan 28, 2024 11:49 IST

    बिहार के राज्यपाल को नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा

    बिहार के राज्यपाल को जदयू के अक्ष्यक्ष नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा को सौंप दिया है. राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें एक्टिंग सीएम के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.



  • Jan 28, 2024 11:43 IST

    मैंने पार्टी के लोगों की बात मानी: नीतीश कुमार

    जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "आज, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल को राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है. यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था. मुझे पार्टी के सभी लोगों से इस्तीफा देने की नसीहत मिल रही थी. मैंने उन सभी की बात मानी. आज बिहार की महागठबंधन की सरकार भंग कर दी गई है.



  • Jan 28, 2024 11:38 IST

    आज मैंने दे दिया इस्तीफा: नीतीश कुमार

    आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है.



  • Jan 28, 2024 11:37 IST

    दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचे राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू करने के लिए दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचे.



  • Jan 28, 2024 11:27 IST

    इस्तीफा देकर नीतीश बोले -आज गठबंधन से हो गया अलग

    जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा - आज, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल को बिहार में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है.



  • Jan 28, 2024 11:18 IST

    नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ने का किया फैसला

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है.



  • Jan 28, 2024 11:09 IST

    नीतीश कुमार से भाजपा के खिलाफ लड़ने की उम्मीद करते हैं: जयराम रमेश

    नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है. ऐसे में हम उनसे भाजपा के खिलाफ लड़ने की उम्मीद करते हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वह अटकलों पर विचार नहीं करेंगे. हालांकि वे नीतीश कुमार के प्लान के बारे में जानते नहीं है. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में 18 विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई. दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी.  फिर 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में। नीतीश कुमार ने तीनों बैठकों में प्रमुख भूमिका निभाई, इसलिए हम यह मान रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा और उसकी विचारधारा के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे. अगले दो-तीन दिनों में पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है.



Nitish Kumar