scorecardresearch

Nobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल इस बार किसे मिला, किस काम के लिए दिया गया ये प्रतिष्ठित सम्मान?

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. इस बार दुनियाभर में प्रतिष्ठित ये सम्मान किसे मिला है और रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने किस काम के लिए यह पुरस्कार दिया है. यहां डिटेल देखें.

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. इस बार दुनियाभर में प्रतिष्ठित ये सम्मान किसे मिला है और रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने किस काम के लिए यह पुरस्कार दिया है. यहां डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Nobel Prize For Economic Sciences

रॉयल अकादमी ने अर्थशास्त्र का नोबेल इस बार तीन शख्सियतों को देने की घोषणा की है. Photograph: (Image: YT/NobelPrize)

Nobel Prize 2025 in Economic Sciences: रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज (The Royal Swedish Academy of Sciences) ने अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) की घोषणा कर दी है. इस बार अर्थशास्त्र का नोबेल तीन शख्सियतों को दिया गया है. दुनियाभर में प्रतिष्ठित ये सम्मान पाने वालों में जोएल मोकिर (Joel Mokyr), फिलिप अघियान (Philippe Aghion) और पीटर हॉविट (Peter Howitt) शामिल हैं. रॉयल अकादमी ने तीनों शख्सियतों को यह सम्मान इनोवेशन ड्रिवेन इकॉनॉमिक ग्रोथ समझाने के लिए देने की घोषणा की है. 

रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने जोएल, फिलिप और पीटर को इनोवेशन ड्रिवेन इकॉनॉमिक ग्रोथ (innovation-driven economic growth) समझाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है. पुरस्कार का आधा हिस्सा जोएल को मिलेगा, जिन्होंने यह समझाया है कि टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस यानी नई तकनीक के माध्यम से सतत आर्थिक विकास के लिए किन शर्तों की जरूरत होती है. जबकि बाकी आधा हिस्सा फिलिप और पीटर के बीच बांटा जाएगा, इन दोनों को क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन (creative destruction) के माध्यम से टिकाउ विकास यानी सस्टेंन्ड ग्रोथ की थ्योरी समझाने के लिए नोबेल प्राइज के चुना गया है.

Advertisment

Also read : Nobel Peace Prize मिलने पर क्या बोलीं Maria Corina, दुनियाभर में प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने पर पहला रिएक्शन

कौन हैं पुरस्कार विजेता?

जोएल को यह सम्मान टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के जरिए लंबे समय तक टिकाउ आर्थिक विकास यानी सस्टेन्ड ग्रोथ के लिए जरूरी चीजें पहचानने के लिए दिया गया. वहीं फिलिप और पीटर को यह सम्मान क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन थ्योरी के जरिए सतत आर्थिक विकास समझाने के लिए मिला. जोएल अमेरिका के नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, फिलिप इंग्लैंड के द लंडन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल साइंस और पीटर अमेरिका के ब्रॉउन यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. 

पिछली बार किसे मिला था अर्थशास्त्र का नोबेल

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार की शुरुआत के बाद अब तक 56 बार घोषणा हो चुकी है और कुल 96 विद्वानों को यह सम्मान मिल चुका है. पिछले साल यानी 2024 में यह पुरस्कार डैरोन असेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को दिया गया था. इन्हें यह सम्मान अपने शोध के लिए मिला जिसमें उन्होंने यह दिखाया कि जिन देशों में खुले और समावेशी संस्थान होते हैं, वे तेजी से विकास करते हैं और अपने नागरिकों के लिए अधिक समृद्धि सुनिश्चित करते हैं. यह शोध इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देता है कि कुछ देश अमीर क्यों हैं जबकि अन्य गरीब रह जाते हैं.

2024 के अर्थशास्त्र पुरस्कार की घोषणा के साथ ही चिकित्सा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य और शांति के नोबेल पुरस्कार सहित 2025 के सभी नोबेल पुरस्कारों की घोषणा पूरी हो गई है.

Nobel Prize