scorecardresearch

Tata Trust Chairman: नोएल टाटा बन गए टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन, दिवंगत रतन टाटा से क्या है नाता?

New Chairman of Tata Group: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने इसी बुधवार रात 9 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 86 साल के रतन टाटा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

New Chairman of Tata Group: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने इसी बुधवार रात 9 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 86 साल के रतन टाटा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Noel Tata has been appointed as chairman of Tata Trusts

Who is Noel Tata:: टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन नोएल टाटा बन गए हैं. (Image: IE File)

Noel Tata has been appointed as chairman of Tata Trusts: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट्स का अगला चेयरमैन कौन होगा, इसे लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी. हालांकि अब इस पर लगाम लगने वाला है. दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts Chairman) के नए चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा के करीबी नोएल टाटा (Noel Tata) होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

नोएल टाटा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के साथ ही, वह सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (Sir Dorabji Tata Trust) के 11वें और सर रतन टाटा ट्रस्ट के छठे अध्यक्ष बन गए हैं. इसका मतलब है कि अब वह टाटा संस में नियंत्रित हिस्सेदारी रखने वाले ट्रस्टों का नेतृत्व करेंगे, जो टाटा ग्रुप की मुख्य होल्डिंग कंपनी है. इस नियुक्ति से टाटा समूह के लिए नेतृत्व में निरंतरता का संकेत मिलता है, और यह विश्वास बढ़ाने वाला है कि परिवार का एक सदस्य और टाटा समूह से जुड़ा व्यक्ति फिर से अध्यक्ष पद पर है.

Advertisment

नोएल टाटा का दिवंगत रतन टाटा से क्या नाता है? कौन है नोएल, जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है? आइए जानते हैं.

नोएल टाटा का दिवंगत रतन टाटा से क्या है नाता?

इसी बुधवार रात 9 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रतन टाटा ने अंतिम सांस ली. 86 साल के रतन टाटा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन बनाया जा रहा है. Noel Tata, जो अब टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, का पारिवारिक संबंध और समूह की कई कंपनियों में उनकी भागीदारी उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है.

Also read : New JioFinance App: नया जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च, अब यूजर्स को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

कौन हैं नोएल टाटा (Who is Noel Tata)

दिवंगत रतन नवल टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा टाटा ग्रुप (Tata Group) के परोपकारी यानी फिलॉन्थ्रॉपिक विंग टाटा ट्रस्ट का नेतृत्व करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड बैठक के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. टाटा के निधन के बाद उनके करीबी और टाटा ग्रुप की कई सब्सिडियरी कंपनियों में शामिल होने के कारण नोएल टाटा इस पद के लिए मजबूत दावेदार थे.

फिलहाल नोएल टाटा ट्रेंट (Trent), वोल्टास (Voltas), टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) और टाटा इंटरनेशनल (Tata International) के अध्यक्ष हैं. नवल (Naval) और सिमोन टाटा (Simone Tata) के बेटे नोएल टाटा टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन भी हैं. वह सर रतन टाटा ट्रस्ट के सदस्य भी हैं.

Also read : New JioFinance App: नया जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च, अब यूजर्स को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

रतन टाटा ने टाटा संस के अध्यक्ष और टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष की भूमिकाओं को अलग कर दिया ताकि एक ही व्यक्ति दोनों संस्थाओं का नेतृत्व न कर सके. टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में, रतन टाटा का टाटा समूह के मामलों में काफी प्रभाव था.

टाटा परिवार ने कई वर्षों में कई ट्रस्ट स्थापित किए हैं, जिनमें से सबसे बड़ा सर रतन टाटा ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, जो टाटा ट्रस्ट्स के तहत काम करते हैं सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड एलाइड ट्रस्ट्स के तहत तीन ट्रस्ट हैं.

सर रतन टाटा ट्रस्ट

इसमें पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह और टीवीएस समूह के वेणु श्रीनिवासन वर्तमान में उपाध्यक्ष हैं. अन्य सदस्यों में जेएन टाटा, नील टाटा, जहांगीर एचसी जहांगीर, महली मिस्त्री और दारियस खंबाटा शामिल हैं.

टाटा शिक्षा और विकास ट्रस्ट

इसमें जेएन मिस्त्री, विजय सिंह और वेणु श्रीनिवासन सदस्य हैं.

नवाजबाई रतन टाटा ट्रस्ट

इसमें जेएन मिस्त्री, विजय सिंह और वेणु श्रीनिवासन सदस्य हैं.

Ratan Tata