scorecardresearch

New JioFinance App: नया जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च, अब यूजर्स को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

New JioFinance App: नए और बेहतर जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च हो चुका है. कंपनी का ये नया ऐप Google Play Store, Apple App Store और MyJio पर उपलब्ध है. अब इस ऐप में यूजर्स को ढेरों सुविधाएं मिलेंगी.

New JioFinance App: नए और बेहतर जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च हो चुका है. कंपनी का ये नया ऐप Google Play Store, Apple App Store और MyJio पर उपलब्ध है. अब इस ऐप में यूजर्स को ढेरों सुविधाएं मिलेंगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
new Jio Financial Services App

JFSL का लक्ष्य तकनीक का उपयोग करके वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाना है. (Image: Google Play store)

New Jio Finance App: जियो ने अपने फाइनेंशियल सर्विस (JFSL) का विस्तार किया है. कंपनी ने इसके लिए आज यानी शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 को नए और बेहतर जियो फाइनेंस ऐप (JioFinance App) को लॉन्च किया. जियो का ये नया ऐप Google Play Store, Apple App Store और MyJio पर उपलब्ध है. यूजर्स को इस ऐप में ढेरों डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज मिलेंगी. 

जियो फाइनेंशियल सर्विस का लक्ष्य तकनीक का उपयोग करके वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाना है. इस साल मई में कंपनी ने जियो फाइनेंस ऐप के बीटा वर्जन को लॉन्च किया था. अब इसका विस्तार किया गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्ट एंड सीईओ हितेश सेथिया (Hitesh Sethia) ने कहा कि ये ऐप लोगों के लिए एक विश्वसनीय वित्तीय साथी बनने की दिशा में उपलब्ध है. इस प्रकार, JioFinance ऐप न सिर्फ वित्तीय सेवाएं की एक बड़ी सीरीज उपलब्ध कराएगी, बल्कि ये यूजर को उनके फाइनेंस को मैनेज करने में भी मदद करेगी.

Advertisment

Also read : Best Gold Seller: दशहरा पर कहां मिलेगा सबसे सस्ता 22 कैरेट गोल्ड? ये हैं बेस्ट गोल्ड सेलर की ऑफर डिटेल

ऐप की क्या है खासियत?

JioFinance ऐप में म्यूचुअल फंड पर लोन, बैलेंस ट्रांसफर सहित होम लोन, संपत्ति पर लोन कई आकर्षक वित्तीय उत्पाद और सेवाएं जोड़ी गई हैं. ये लोन प्रतिस्पर्धी शर्तों पर उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को बचत में मदद मिलेगी.

डिजिटल सेवाएं

अब यूजर Jio Payments Bank के जरिए 5 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. ये अकाउंट बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन और फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ सुरक्षित है. बता दें कि 15 लाख से अधिक ग्राहक इस खाते का उपयोग कर रहे हैं.

Also read : Latest Car Loan Interest Rates: फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की है तैयारी? चेक करें कहां किस रेट पर मिल रहा है लोन

ट्रांजेक्शन की सुविधाएं

ऐप में UPI भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

यूजर विभिन्न बैंकों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स का एक साथ स्टेटस देख सकते हैं.

बीमा योजनाएं

JioFinance ऐप में जीवन, स्वास्थ्य, दोपहिया और मोटर बीमा की 24 योजनाएं उपलब्ध हैं.

भविष्य की योजनाएं

JFSL और BlackRock मिलकर विश्वस्तरीय निवेश समाधान लाने पर काम कर रहे हैं.

Jio Financial Services