/financial-express-hindi/media/post_banners/kyt1yTmCsGnPLdyhbxx7.jpg)
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की OMG2 फिल्म 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. (IE Photo)
OMG 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2 (OMG2) ने वीकेंड में गति पकड़ ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) के अदाकारी वाली फिल्म OMG2 ने रविवार को 17.50 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की. रिलीज के बाद तीन दिन में इस फिल्म ने कुल 43.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ओएमजी 2 में अक्षय कुमार की विस्तारित कैमियो भूमिका है.
कलेक्शन में लगातार हो रही बढ़ोतरी
ओएमजी 2 शुक्रवार 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. गदर 2 का रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है और ओएमजी 2 की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये के साथ जोरदार शुरुआत की थी, जबकि ओएमजी 2 ने 10.26 करोड़ रुपये के मामूली कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी. ओएमजी 2 ने वीकेंड के दौरान अपने कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी का अनुभव किया. ओपनिंग डे पर इसने 10.26 करोड़ रुपये, शनिवार को 15.30 करोड़ रुपये और रविवार को 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इसके कलेक्शन में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है.
यौन शिक्षा पर आधारित है फिल्म
अमित राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं. ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ के बैनर तले तथा ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ और ‘वाकाओ’ द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों की समस्याओं और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड!’ का सीक्वल है.