/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/IgbqTpi9bPidkK8jT2Gv.jpg)
भारतीय सेना ने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है.(Image: Reuters File)
Operation Sindoor Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया. ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया. ऑपरेशन सिंदूर के महज 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर में गोलाबारी की. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सरकार ने गुरुवार को सभी दलों की बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उसके बाद की स्थिति की जानकारी दी. यह बैठक ऐसे समय हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार था जब सरकार और विपक्ष के बड़े नेता एक साथ बैठे.
सरकार की ओर से बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर, जे. पी. नड्डा और निर्मला सीतारमण मौजूद थे. वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय (या संदिप बंद्योपाध्याय) और डीएमके के टी. आर. बालू जैसे बड़े नेता शामिल हुए.
पाकिस्तान के लाहौर में सुनाई दिए धमाके : रॉयटर्स
पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर में कई धमाके सुनाई देने की खबर है. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से दी है. लाहौर में ये धमाके पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के अगले ही दिन सुनाई दिए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी ने भी गुरुवार की सुबह लाहौर में ये धमाके सुनाई देने की खबर प्रसारित की है. इन धमाकों की वजह को लेकर अब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.
- May 08, 2025 18:11 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया: MEA
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा - जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पहलगाम के बारे में चर्चा हो रही थी, पाकिस्तान ने TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका पर विरोध किया. यह तब हुआ, जब TRF ने हमले की जिम्मेदारी एक बार नहीं, बल्कि दो बार ली. कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी यह साफ कहा कि भारत का जवाब तनाव न बढ़ाने वाला, सटीक और सोच-समझकर दिया गया है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "When talks were going on about the Pahalgam at the UNSC, Pakistan opposed the role of TRF (The Resistance Front). This is after TRF claimed the responsibility of the attack not once, but twice... Col Qureshi and Wing Commander… pic.twitter.com/fTDnHqFDVB
— ANI (@ANI) May 8, 2025हमारा उद्देश्य स्थिति को और बढ़ाना नहीं है, हम सिर्फ पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियों का जवाब दे रहे हैं. भारत ने किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.
- May 08, 2025 18:08 IST
Operation Sindoor Live Updates: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या कहा?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी कारण मोर्टार और भारी तोपों से नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी बढ़ा दी है. इस गोलीबारी में 16 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. इस पर पाकिस्तान की मोर्टार और तोपों की गोलीबारी को रोकने के लिए भारत को मजबूरन जवाब देना पड़ा.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "Pakistan has increased the intensity of its unprovoked firing across the Line of Control using Mortars and heavy calibre Artillery in areas in Kupwara, Baramulla, Uri, Poonch, Mendhar and Rajouri sectors in Jammu and Kashmir. 16… pic.twitter.com/6ahtrYriiC
— ANI (@ANI) May 8, 2025भारतीय सशस्त्र बल यह फिर से कह रहे हैं कि वे तनाव न बढ़ाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पाकिस्तान की सेना इसका सम्मान करे.
- May 08, 2025 18:03 IST
Operation Sindoor Live Updates: लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त: कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत का जवाब पाकिस्तान के हमले के समान ही तीव्रता वाला था. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "This morning, the Indian Armed Forces targeted Air Defence Radars and systems at a number of locations in Pakistan. Indian response has been in the same domain with same intensity as Pakistan. It has been reliably learnt that an Air… pic.twitter.com/chaTbH8nsg
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - May 08, 2025 18:01 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने पाकिस्तानी हमलों को किया नाकाम, प्रेस ब्रीफिंग में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने साफ कहा था कि उसका जवाब सोच-समझकर, संयमित और तनाव बढ़ाने वाला नहीं था. यह भी खास तौर पर बताया गया था कि भारत ने पाकिस्तान की सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. लेकिन यह दोहराया गया था कि अगर भारत में किसी भी सैन्य ठिकाने पर हमला होगा, तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा. इसके बाद, 7-8 मई की रात, पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "During the press briefing on operation Sindoor on 07 May 2025, India had called its response as focused, measured and non-escalatory. It was specifically mentioned that Pakistani military establishments had not been targeted. It was… pic.twitter.com/KIhL5Ao3DT
— ANI (@ANI) May 8, 2025भारत की एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन रोधी तंत्र ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. अब इन हमलों का मलबा कई जगहों से बरामद किया जा रहा है, जो साफ तौर पर पाकिस्तान के हमले होने की पुष्टि करता है.
- May 08, 2025 17:57 IST
Operation Sindoor Live Updates: पाक गोलीबारी में 16 भारतीयों की मौत
भारत का कहना है कि पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 भारतीय मारे गए हैं. इसमें कहा गया कि भारत को जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा है.
- May 08, 2025 17:56 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय प्रतिक्रिया पाकिस्तान के समान ही तीव्रता से की गई है, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को न्यूट्रैलाइज कर दिया गया है. पाकिस्तान ने बिना उकसावे के मोर्टार और तोपखाने का उपयोग करते हुए सीमा पार से गोलाबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.
- May 08, 2025 17:55 IST
Operation Sindoor Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा- पाकिस्तान ने रातभर में कई भारतीय शहरों पर हमला करने की कोशिश की
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने रातभर में भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की सुरक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. हमलों का मलबा कई जगहों से बरामद हुआ है, जिससे साफ होता है कि हमले पाकिस्तान की तरफ से किए गए थे.
इससे पहले 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत सरकार की ओर से प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया था कि भारत ने बहुत सोच-समझकर और सीमित तरीके से जवाब दिया है. खास बात यह थी कि भारत ने पाकिस्तान की सेना की ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. लेकिन यह साफ कहा गया कि अगर भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ तो उसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों में सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की एयर डिफेंस और ड्रोन-रोधी प्रणाली ने उन्हें रोक दिया. बरामद मलबा इस बात का सबूत है कि ये हमले पाकिस्तान से किए गए थे.
- May 08, 2025 17:51 IST
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग
LIVE: MEA special briefing on Operation Sindoor
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
WATCH: https://t.co/abFvc1kKyq
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines.#ptivideos#OperationSindoor - May 08, 2025 17:46 IST
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के साथ जारी टकराव से जुड़ा आदेश
भारत सरकार ने यह कदम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत जारी कार्रवाई के बीच उठाया है. पाकिस्तानी आतंकियों के बर्बर हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें भारतीय नागरिकों के साथ एक नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आधारित आतंकवादी संगठनों का हाथ था. जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले करके 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके बाद भारतीय सेना ने देश के 15 शहरों पर हमले करने के पाकिस्तानी मंसूबों को भी नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान के साथ जारी मौजूदा टकराव के बीच सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कंटेंट को रोकने का आदेश जारी किया है.
- May 08, 2025 17:45 IST
Operation Sindoor Live Updates: सेल्फ रेगुलेटरी बॉडीज को भी भेजा गया निर्देश
यह निर्देश मीडिया से जुड़ी 'सेल्फ रेगुलेटरी बॉडीज' और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के संगठनों को भी भेजा गया है ताकि वे इस आदेश को गंभीरता से लागू कर सकें. मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि यह कदम भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
- May 08, 2025 17:45 IST
Operation Sindoor Live Updates: आदेश सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू
मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह रोक सब्सक्रिप्शन आधारित और फ्री दोनों तरह के कंटेंट पर लागू होगी. किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म, म्यूजिक ऐप, पॉडकास्ट सेवा या अन्य डिजिटल मीडिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि पाकिस्तान में बना या उससे प्रभावित कोई भी कंटेंट अब भारत में उपलब्ध न हों.
- May 08, 2025 17:44 IST
Operation Sindoor Live Updates: राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए देश में पाकिस्तानी फिल्मों, गानों, पॉडकास्ट और वेब-सीरीज जैसे किसी भी कंटेंट को दिखाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह आदेश सभी ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा. यह आदेश सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिक संहिता) नियम, 2021 के तहत जारी किया गया है.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से जुड़े किसी भी कंटेंट को प्रसारित करना देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विदेशों से मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए खतरा बन सकता है. इसलिए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विसेज और इंटरमीडियरीज़ को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे किसी भी कंटेंट को भारत में दिखाना बंद करें.
- May 08, 2025 15:35 IST
Operation Sindoor Live Updates: NSA के संपर्क में होने का मतलब बातचीत नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संपर्क में हैं, लेकिन संपर्क में होने का यह मतलब नहीं है कि बातचीत हो रही है. पाकिस्तान ने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल असिम मलिक को एनएसए बनाया है. असिन मलिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल भी हैं.
- May 08, 2025 15:26 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने S-400 सुदर्शन चक्र से पाकिस्तानी अटैक को किया बेअसर
बुधवार रात देश की सुरक्षा कवच बना इंडियन एयरफोर्स का ‘सुदर्शन चक्र’, जब S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने भारत की ओर बढ़ रहे पाकिस्तानी अटैक को आसमान में ही न्यूट्रैलाइज कर दिया. जानकारों के हवाले से ANI ने बताया कि ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और सभी खतरों को वक्त रहते न्यूट्रैलाइज कर दिया गया. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- May 08, 2025 15:15 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने लाहौर का डिफेंस सिस्टम किया तबाह
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत ने भी पाकिस्तान की तरह ही उसी क्षेत्र में और उसी तीव्रता से जवाब दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भारत ने तबाह कर दिया गया है.
- May 08, 2025 15:07 IST
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने नष्ट किया लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम, सरकार ने प्रेस ब्रीफिंग में दी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद भारत ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहर शामिल थे. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की एयर डिफेंस और ड्रोन रोधी सिस्टम ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात की. यह मुलाकात भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाने के अगले दिन हुई. बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर भारत पर कोई सैन्य हमला होता है, तो उसका सख्ती से जवाब दिया जाएगा.
- May 08, 2025 14:26 IST
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, मारे जा चुके हैं 100 आतंकी, सर्वदलीय बैठक में बोले राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. सर्वदलीय बैठक में इसकी जानकारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. गुरूवार को बुलाइ गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में कम से कम 100 आतंकी मारे गए. रक्षा मंत्री ने नेताओं को यह भी बताया कि यह एक जारी ऑपरेशन है और अगर भारत के लक्षित हमले के मद्देनजर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मीडिया को बताया कि इस मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी और नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और किसी तरह की बहस नहीं हुई. उनके अनुसार, नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सभी भारतीयों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को भी साझा किया, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, लेकिन सरकार को पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में राष्ट्र एकजुट है.
रीजीजू ने कहा, "पूरा देश सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है." उनके अनुसार, रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि "हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी करते हैं." उन्होंने कहा, "रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि यह एक जारी अभियान है इसीलिए वह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तकनीकी विवरण साझा नहीं कर सकते." रीजीजू के मुताबिक, यही कारण है कि सशस्त्र बलों के कोई भी अधिकारी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे, क्योंकि वे अभियान में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में बात की और परिपक्वता दिखाई और सरकार और सशस्त्र बलों को पूरा सहयोग देने का वादा किया. उन्होंने कहा, "राजनीतिक नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों को बधाई भी दी.
- May 08, 2025 12:46 IST
Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक खत्म
सरकार ने गुरुवार को सभी दलों की बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उसके बाद की स्थिति की जानकारी दी. यह बैठक ऐसे समय हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार था जब सरकार और विपक्ष के बड़े नेता एक साथ बैठे.
सरकार की ओर से बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर, जे. पी. नड्डा और निर्मला सीतारमण मौजूद थे. वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय (या संदिप बंद्योपाध्याय) और डीएमके के टी. आर. बालू जैसे बड़े नेता शामिल हुए.
- May 08, 2025 12:44 IST
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के NSA में बातचीत की खबर, देश की सेनाएं हर हालात से निपटने के लिए तैयार
भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की खबर आ रही है. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक संपर्क में हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
- May 08, 2025 11:36 IST
Operation Sindoor Live Updates: आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प : शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हमारा संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "...Under the leadership of PM Modi, it is our resolve to uproot terrorism. We made a historical mistake that was done in 1960 - that is, the Indus Waters Treaty, but now, we are rectifying that… pic.twitter.com/OtG98fV0qw
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - May 08, 2025 11:32 IST
Operation Sindoor Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी पर पिता को गर्व, कहा - पाकिस्तान को तबाह कर देना चाहिए
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आज OperationSindoor को लेकर मीडिया को जानकारी दी. इस मौके पर उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, 'हमें बहुत गर्व है. हमारी बेटी ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है.
#WATCH | Vadodara, Gujarat | Col Sofiya Qureshi briefed the media today on #OperationSindoor. Her father, Taj Mohammed Qureshi, says, "We are very proud. Our daughter has done a great thing for our country... Pakistan should be destroyed... My grandfather, my father, and I were… pic.twitter.com/mJ6AY6dWAT
— ANI (@ANI) May 7, 2025पाकिस्तान को तबाह कर देना चाहिए. मेरे दादा, मेरे पिता और मैं, हम सभी सेना में थे. अब मेरी बेटी भी सेना में है.
- May 08, 2025 11:28 IST
Operation Sindoor Live Updates: क्या बैठक में मिलेगी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी? AAP सांसद संजय सिंह ने क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदुर पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा - इस बैठक में हमें भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी. जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत कल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, उसके बाद मसूद अजहर रोता हुआ नजर आया और धमकी भरा प्रेस रिलीज़ जारी करने की बात करने लगा. ये दिखाता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पल रहे और पाले जा रहे आतंकी संगठनों को बड़ा सबक सिखाया है.
#WATCH | Delhi | On Centre holding all-party meeting on #OperationSindoor, AAP MP Sanjay Singh says, "... We will be informed about the action taken by the Indian Army in the meeting... The way they attacked nine terrorist hideouts under Operation Sindoor yesterday, after which… pic.twitter.com/FSFPwEAaPl
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - May 08, 2025 11:12 IST
Operation Sindoor Live Updates: ऑल पार्टी मीटिंग में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत कई बड़े नेता
ऑल पार्टी मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सरकार के प्रमुख मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता.
#WATCH | Centre holds all-party meeting to brief all political parties on #OperationSindoorpic.twitter.com/q96NZnhUY6
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - May 08, 2025 11:11 IST
Operation Sindoor Live Updates: संसद भवन पहुंचे खड़गे और राहुल गांधी
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे
#WATCH | Delhi | Congress MP & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrive at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting called by the Centre pic.twitter.com/SyZVCrBdbd
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - May 08, 2025 11:05 IST
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के लाहौर में सुनाई दिए धमाके
पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर में कई धमाके सुनाई देने की खबर है. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से दी है. लाहौर में ये धमाके पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के अगले ही दिन सुनाई दिए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी ने भी गुरुवार की सुबह लाहौर में ये धमाके सुनाई देने की खबर प्रसारित की है. इन धमाकों की वजह को लेकर अब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.