scorecardresearch

Opposition reacts: डरा हुआ तानाशाह, मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है : राहुल गांधी

Opposition reacts to Arvind Kejriwal's Arrest: लोकसभा चुनावों के एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रातों-रात गिरफ्तार किए जाने पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Opposition reacts to Arvind Kejriwal's Arrest: लोकसभा चुनावों के एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रातों-रात गिरफ्तार किए जाने पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Opposition reacts to Arvind Kejriwal Arrest

Opposition reacts to Arvind Kejriwal's Arrest: लोकसभा चुनावों के एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रातों-रात गिरफ्तार किए जाने पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. (Photo : PTI)

Opposition reacts to Arvind Kejriwal's Arrest: लोकसभा चुनावों के एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रातों-रात गिरफ्तार किए जाने पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे मोदी सरकार के तानाशाही रवैये का नमूना बताया है. राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. आम तौर पर केजरीवाल का विरोध करने वाले संदीप दीक्षित जैसे दिल्ली के कांग्रेस नेता भी विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचे.

INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा : राहुल गांधी 

केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर सबसे तीखा हमला कांग्रेस (Cogress) नेता राहुल गांधी ने किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘आसुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा."

Advertisment

ऐसा शर्मनाक दृश्य पहली बार देखने को मिल रहा है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आम चुनावों के बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे गलत और असंवैधानिक बताया है. प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिये ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए लिखा, "चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.

बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी - शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल शरद पवार ने केंद्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गठबंधन की एकजुटता का एलान करते हुए लिखा है, "विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का बदले की भावना से इस्तेमाल किए जाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं. खासतौर उस हालत में जब आम चुनाव सर पर हैं. यह गिरफ्तारी दिखाती है कि बीजेपी सत्ता के लिए किस हद तक नीचे गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई इस असंवैधानिक कार्रवाई के विरोध में ‘INDIA’ पूरी एकजुटता से खड़ा है."

सामने हार देखकर डर गई है बीजेपी : स्टालिन 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम के स्टालिन ने दिल्ली के सीएम की गिफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "2024 के आम चुनाव से पहले फासिस्ट बीजेपी सरकार अपनी एक दशक की नाकामी और हार को सामने देखकर डर गई है और दिल्ली के सम्मानित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उसके शर्मनाक पतन की पराकाष्ठा है.  इससे पहले उसने हेमंत सोरेन को गलत ढंग से निशाना बनाया था. बीजेपी के एक भी नेता को न तो जांच का सामना करना पड़ रहा है और न ही उनकी गिरफ्तारी होती है. जो सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र को खोखला किए जाने की मिसाल है. बीजेपी सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाया जाना हताशा में की जा रही बदले की कार्रवाई है. इस अत्याचार के खिलाफ जनता का गुस्सा सामने आ रहा है और बीजेपी की असलियत से पर्दा उठ रहा है. लेकिन ऐसी गिरफ्तारियों से हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है और जीत की ओर बढ़ते इंडिया अलायंस को नई ताकत मिली है."

ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है. अखिलेश ने इस मसले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है, 

"जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद 
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद

भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी. #नहीं_चाहिए_भाजपा"

देश पर अघोषित आपातकाल थोपा : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने केजरीवाल के खिलाफ ईडी के एक्शन की निंदा करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति-लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा कि हम सबने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं."

चुनाव के बीच विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा है कि "दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी गंभीर रूप से आपत्तिजनक है. यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया के बीच विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश का हिस्सा है. इससे उन लोगों की कायरता का पता चलता है जिन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से डर लगता है."

तानाशाही चरम पर है : भूपेश बघेल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है. बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं."



मोदी गलत मिसाल पेश कर रहे हैं : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं हेमंत सोरेन के बाद एक और मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. नरेंद्र मोदी जी आप बेहद गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं."

ईडी, CBI का इतना दुरुपयोग आज तक किसी ने नहीं किया : शिवसेना (UBT) 

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पार्टी के नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "पीएम मोदी सदन में कह रहे हैं मुझे विपक्ष मुक्त भारत चाहिए. कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए. पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और अब अरविंद केजरीवाल को कर लिया है. ईडी और CBI का इतना दुरुपयोग आज तक 70-75 सालों किसी सरकार ने नहीं किया है....हम फिर भी लड़ेंगे और जीतेंगे."




(यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है) 

Arvind Kejriwal Delhi Government Cogress