scorecardresearch

Pakistan Mocked Over X Post : पाकिस्तान ने जंग में नुकसान की दुहाई देकर मांगा और कर्ज, तो PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

Indian Pakistan Tension : पाकिस्तान ने जंग में भारी नुकसान और शेयर मार्केट क्रैश की दुहाई देकर ‘इंटरनेशनल पार्टनर्स’ से मांगा और कर्ज, तो PIB ने पूछा - ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

Indian Pakistan Tension : पाकिस्तान ने जंग में भारी नुकसान और शेयर मार्केट क्रैश की दुहाई देकर ‘इंटरनेशनल पार्टनर्स’ से मांगा और कर्ज, तो PIB ने पूछा - ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pakistan loan request war, Pakistan begs for money, Pakistan X account,

Pakistan Mocked Over Social Media Post : पाकिस्तान जंग में नुकसान की दुहाई देते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स से "ज्यादा कर्ज़" देने की मांग कर रहा है. Photograph: (X / @PIB_India)

Pakistan Mocked Over Social Media Post :पाकिस्तान भारत के साथ टकराव में हो रही तगड़ी धुलाई के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स से "ज्यादा कर्ज़" देने की मांग कर रहा है. वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये. अपनी इस हरकत के लिए पाकिस्तान की सरकार दुनिया भर में सोशल मीडिया पर मज़ाक का पात्र बन गया है. पाकिस्तान सरकार के एक आधिकारिक X हैंडल पर जिस तरह से जंग में भारी नुकसान की दुहाई देते हुए मदद मांगी गई है, उस पर चुटकी लेते हुए भारत के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी पूछ लिया - "ये कोई तरीका है भीख मांगने का?"

जंग की आड़ में 'लोन' की गुहार

गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत पर अचानक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. भारत की तगड़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के डिवीजन (Economic Affairs Division, Government of Pakistan) ने शुक्रवार को पोस्ट किया कि हमें भारी नुकसान हुआ है और इसलिए "इंटरनेशनल पार्टनर्स से ज्यादा कर्ज़ चाहिए." पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के डिविजन के आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट (@eadgop) से जारी इस पोस्ट में लिखा गया है, "पाकिस्तान सरकार दुश्मन के हाथों भारी नुकसान होने के बाद इंटरनेशनल पार्टनर्स से और कर्ज देने की अपील करती है. जंग के और तेज होने और स्टॉक्स के क्रैश करने से पैदा हालात के बीच हम इंटरनेशनल पार्टनर्स से गुजारिश करते हैं कि वे हालात को शांत (de-escalate) करने में हमारी मदद करें." इस X पोस्ट में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक (@WorldBank) को टैग भी किया है.

Advertisment

publive-image

publive-image
पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीन शॉट

Also read : Fact Check: रात भर पाकिस्तान की अफवाह ब्रिगेड करती रही बढ़ चढ़कर दावे, पीआईबी फैक्ट चेक में जानें इनकी सच्चाई

इंटरनेट पर हुई मीम की बौछार

इस पोस्ट के सामने आते ही इंटरनेट पर पाकिस्तान का मजाक बनना शुरू हो गया. तमाम लोग पाकिस्तान की इस हालत पर चुटकी लेने लगे. यहां तक कि भारत के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान के सोशल मीडिया पोस्ट के साथ ‘गोलमाल’ फिल्म के मशहूर डायलॉग वाला मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है  — “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?” पीआईबी की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई लोगों ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया पोस्ट को उनकी पुरानी रणनीति बताया — पहले जंग के लिए उकसाना और फिर खुद को पीड़ित बताकर दुनिया से मदद मांगना.

publive-image

Also read : India Pakistan face off : कच्‍छ से लेकर लुधियाना और जम्‍मू तक, बॉर्डर इलाकों में पाकिस्‍तान के मल्‍टीपल ड्रोन अटैक को भारत ने किया नाकाम

बदनामी से बचने के लिए बाद में पाकिस्तान की सरकार की तरफ से दावा किया गया कि उनका X अकाउंट "हैक" हो गया था और उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है. हालांकि हमारे यह लिखने तक इस पोस्ट को पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट (@eadgop) से हटाया नहीं गया था.

India Pakistan Tension Operation Sindoor