scorecardresearch

Fact Check: रात भर पाकिस्तान की अफवाह ब्रिगेड करती रही बढ़ चढ़कर दावे, पीआईबी फैक्ट चेक में जानें इनकी सच्चाई

पाकिस्तान की ओर से लगातार इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये भारत में दहशत, अफरातफरी और अविश्वास फैलाने की साजिशें की जा रही हैं. लेकिन भारत इससे भी निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये भारत में दहशत, अफरातफरी और अविश्वास फैलाने की साजिशें की जा रही हैं. लेकिन भारत इससे भी निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PIB Fact Check

आइए जानते हैं रात भर पाकिस्तान के फेक ब्रिगेड द्वारा फैलाए गए इन दावों की हकीकत क्या है?(Image: PIB Fact Check)

Fact Check on Pakistan Claim: पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत की, जो अब भी जारी है. जहां सीमा पर भारतीय सेना दुश्मन की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, वहीं देश एक और जंग लड़ रहा है - सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रम के खिलाफ.

पाकिस्तान की ओर से लगातार इंटरनेट के जरिये भारत में दहशत, अफरातफरी और अविश्वास फैलाने की साजिशें की जा रही हैं. लेकिन भारत इससे भी पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार है. सरकार ने PIB फैक्ट चेक के जरिए फर्जी दावों की पोल खोलने और सच्चाई सामने लाने के लिए कैंपेन चला रही है. आइए जानते हैं रात भर पाकिस्तान के फेक ब्रिगेड द्वारा फैलाए गए इन दावों की हकीकत क्या है?

क्या जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुआ धमाका?

Advertisment

सोशल मीडिया पर जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के दावे किए जा रहे हैं. पुरानी तस्वीरें साझा कर बताया जा रहा है कि भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोट हुए हैं. जबकि पीआईबी फैक्ट चेक की टीम का कहना है कि विस्फोट के दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की है.

Also read : India Pakistan face off : कच्‍छ से लेकर लुधियाना और जम्‍मू तक, बॉर्डर इलाकों में पाकिस्‍तान के मल्‍टीपल ड्रोन अटैक को भारत ने किया नाकाम

क्या गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हुआ है हमला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है. जबकि पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि यह दावा गलत है. यह वीडियो किसी हमले का नहीं, बल्कि 7 जुलाई 2021 को हुए एक ऑयल टैंकर विस्फोट का है. यह वीडियो हजीरा पोर्ट से जुड़ा नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को इस वीडियो को आगे शेयर न करने की नसीहत दी है.

जालंधर में ड्रोन हमले की क्या है सच्चाई

जालंधर में ड्रोन हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की तरफ से फेक ब्रिगेड द्वारा फैलाई जा रही वीडियो दरअसल खेत में लगी आग का असंबंधित वीडियो है. वीडियो में समय शाम 7:39 बजे का है, जबकि ड्रोन हमला बाद में शुरू हुआ.

Also read : भारत ने खोली पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल, कहा - हम कर रहे सिर्फ जवाबी कार्रवाई, विदेश सचिव के बयान की 10 बड़ी बातें

भारतीय चौकी ध्वस्त करने की क्या है सच्चाई?

पाकिस्तान के फेक ब्रिगेड द्वारा फर्जी वीडियो प्रसारित किया जा रहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया गया. पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक यह दावा पूरी तरह से झूठा है, और वीडियो का मंचन किया गया है.

भारतीय सेना में "20 राज बटालियन" नामक कोई इकाई नहीं है यह एक समन्वित प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य दहशत पैदा करना और जनता को गुमराह करना है.

क्या भारत पर पाक ने किया मिसाइल हमला?

सोशलमीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है. PIBFactCheck टीम के मुताबिक शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का है. पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक पाकिस्तानी हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे प्रचार में न फंसें. सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.

क्या एयरपोर्ट पर एंट्री हो गई बैन?

सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत के एयरपोर्ट पर एंट्री बैन कर दिया गया है. यह दावा फेक है सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

क्या आर्मी ब्रिगेड पर फिदायीन हमला हुआ है?

राजौरी , जम्मू और कश्मीर में एक आर्मी ब्रिगेड पर "फिदायीन" हमले के बारे में फर्जी_खबरें प्रसारित हो रही हैं. किसी भी आर्मी कैंट पर ऐसा कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ है. भ्रामक और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए इन झूठे दावों के झांसे में न आएं.

सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा है. PIBFactCheck यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है. जनरल वीके नारायण सीओएएस (COAS) नहीं हैं. असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.

8 हजार से अधिक X अकाउंट होंगे बंद

इस बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भारत के हमलों से जुड़ी भ्रामक और झूठी जानकारियां तेजी से वायरल हो रही हैं. एलन मस्क की कंपनी एक्स (पहले ट्विटर) ने बताया कि उसे भारत सरकार से ऐसा आदेश मिला है, जिसके तहत उसे 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करना होगा. इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों और प्रमुख उपयोगकर्ताओं के खाते भी शामिल हैं.

Fact Check Operation Sindoor