/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/cD8fzozGUstOBojrTqGo.jpg)
Operation Sindoor : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली. (Photo : ANI)
Operation Sindoor : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलते हुए कहा कि टकराव की शुरुआत पाकिस्तान ने की थी और भारत सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत की जा रही कार्रवाई पर भारत का पक्ष बड़ी मजबूती से सामने रखा. विदेश सचिव ने गुरुवार की शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के झूठे प्रचार तंत्र और आतंकी नेटवर्क की सच्चाई सामने रखते हुए कई अहम तथ्य पेश किए. उनके अहम बयान की 10 बड़ी बातें:
1. लाहौर डिफेंस सिस्टम को टारगेट करना जवाबी कार्रवाई
विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि लाहौर डिफेंस सिस्टम पर की गई कार्रवाई कोई उकसावे की कोशिश नहीं थी. यह भारत की एक ज़िम्मेदार जवाबी प्रतिक्रिया थी, जो पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद दी गई. विदेश सचिव ने कहा, "हमारा इरादा टकराव को बढ़ाने का नहीं है, बल्कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमें जवाब देना पड़ा."
2. LOC पर लगातार गोलीबारी, 16 की मौत
विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार गोले और मोर्टार दागे जा रहे हैं, जिसमें अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की यह हरकतें नागरिकों को नुकसान पहुंचा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.
3. ऑपरेशन सिन्दूर में सिर्फ आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
विदेश सचिव ने कहा कि 7 मई की कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) पूरी तरह सीमित थी और केवल आतंकी ढांचों को ही निशाना बनाया गया. "भारत ने झेलम डैम को कभी निशाना नहीं बनाया," उन्होंने कहा.
4. TRF के खिलाफ सबूत और UNSC में पाकिस्तान का विरोध
भारत ने कहा कि TRF (The Resistance Front) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, फिर भी पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में TRF का नाम शामिल करने पर विरोध जताया. इससे पाकिस्तान की मंशा और आतंकी संगठनों से उसके रिश्तों पर सवाल उठते हैं.
5. धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग कर रहा पाकिस्तान
भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल कट्टरपंथ फैलाने और आतंकियों को प्रशिक्षित करने के लिए कर रहा है. विक्रम मिस्री ने सवाल उठाया, "जब नागरिकों की मौत हुई, तो उनके अंतिम संस्कार में आतंकवादी अब्दुल रऊफ क्यों मौजूद था?"
6. सिख समुदाय को बनाया गया निशाना
भारत ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने सिख समुदाय को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 3 निर्दोष लोगों की जान गई. यह हमला धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने की साजिश का हिस्सा बताया गया है.
7. पाकिस्तानी सेना प्रमुख के भाषण और धार्मिक भेदभाव
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख का 16 अप्रैल को दिया गया भाषण और उसके बाद पहलगाम के आतंकी हमले के बीच सीधा संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आधार पर पहचान करके निशाना बनाना खतरनाक साजिश का संकेत है.
8. सिंधु जल संधि पर फिर से विचार जरूरी
भारत ने कहा कि पाकिस्तान वर्षों से जानबूझकर सिंधु जल संधि के पालन में अड़चन डाल रहा है. इसलिए अब समय आ गया है कि इस संधि की शर्तों पर दोबारा विचार किया जाए.
9. पाकिस्तान की ‘न्यूट्रल जांच’ की बात सिर्फ समय खींचने की चाल
पाकिस्तान की ओर से तटस्थ जांच की पेशकश को भारत ने एक ढोंग बताया. विदेश सचिव के मुताबिक, "यह सिर्फ भटकाने और समय बर्बाद करने की रणनीति है."
10. भारत नहीं बढ़ा रहा तनाव
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ कहा, "पाकिस्तान ने टकराव शुरू किया, भारत ने सिर्फ जवाब दिया है. अब यह पाकिस्तान के हाथ में है कि वह तनाव कम करना चाहता है या नहीं."