/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/10/YX48uP2Y91nX3NjnXGIC.jpg)
केरल की छात्रा से हिंदी सुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुए हैरान. Photograph: (NarendraModi/YT/Screengrab)
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को वाह वाह...करने से रोक नहीं पाए. आखिर केरल से आई बच्ची ने पीएम मोदी के सामने ऐसी कौन सी बात कह दी? सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आठवां एडिशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग हिस्सों के बच्चों शिरकत किए.
केरल की बच्ची ने कहा - अच्छी लगती है हिंदी
कार्यक्रम में पीएम मोदी से बातचीत के दौरान बच्चों के बीच से एक लड़की खड़ी हुई. उसने अपना परिचय देने हुए पीएम मोदी का अभिवादन किया. बच्ची ने पीएम मोदी को नमस्कारम कहते हुए कहा कि वह केरल से आई है. हिंदी जुबान में उसकी बातें सुन पीएम मोदी छात्रा से खुद को यह पूछने से रोक नहीं पाए कि इतनी बढ़िया हिंदी कैसे बोल लेते हो? जवाब में बच्ची ने कहा कि मुझे हिंदी अच्छी लगती है.
प्रधानमंत्री ने आगे पूछा हिंदी को इतनी अच्छी तरह से सीखने का कोई कारण मिला? बच्ची ने अपने जवाब में कहा - कि उसे सिर्फ हिंदी अच्छी ही नहीं लगती, बल्कि उसका हिंदी भाषा से इतना लगाव है कि वह इस भाषा में कविता भी लिखती है. पीएम मोदी ने कहा - अगर ऐसा है तो आपको हिंदी भाषा में कविता भी सुनानी पड़ेगी.
परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इस दौरान केरल की आकांक्षा ने हिंदी में सुंदर कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो गए और बच्चों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये।#PPC2025#ParikshaPeCharcha#ExamWarriors@PMOIndia… pic.twitter.com/miByeiaZXi
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 10, 2025
केरल की बच्ची ने पीएम मोदी को हिंदी मे सुनाई कविता
पीएम के इतना कहने पर केरल की रहने वाली आकांशा ने कविता सुनाने के लिये तैयार हो जाती है. अपनी यादों के खजाने से एक कविता का चयन कर आकांशा पीएम मोदी के सामने कहती है कि- इतना शोर है बाज़ारों में, इतना शोर है गलियों में, क्यों तू अपनी कलम लेकर बैठा है फिर एक ग़ज़ल लिखने, फिर उस किताब के पन्नो पर तू लिखना क्या चाहता है, ऐसा क्या है तेरे मन में, सवाल भरे तेरे मन में एक स्याही शायद जवाब लिख रही है, फिर क्यों तू आसमान देखता है, ऐसा क्या है इन सितारों में, ऐसा क्या है तेरे मन में. केरल की बच्ची की हिंदी कविता सुन पीएम मोदी वाह वाह कर उठे.
सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की ये आठवीं कड़ी आयोजित हुई. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के साथ बातचीत करने, उन्हें परीक्षा के तनाव से निपटने और उनकी आगामी परीक्षा की तैयारी की योजना बनाने में मदद करने के लिए एक पहल है. इस बार, टाउन हॉल चर्चा प्रारूप से हटकर, प्रधानमंत्री 36 विद्यार्थियों को दिल्ली के मनोरम सुन्दर नर्सरी ले गए और परीक्षा के दबाव से निपटने के बारे में उनके कई सवालों के जवाब दिए.