/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/29/EbaX1K6oJ9tyHgmXHrQm.jpg)
Best SIP Return : एसआईपी पर 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. (Image : Freepik)
Top 5 Mutual Fund Schemes with Best SIP Return : रिटेल इनवेस्टर्स को अगर इक्विटी में निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना हो, तो म्यूचुअल फंड इसका बेहतर तरीका माना जाता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के जरिये न सिर्फ निवेश में आसानी होती है बल्कि कम पैसों में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो भी बन जाता है. एक अच्छी बात यह भी है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये बेहद छोटी रकम को भी शेयर बाजार में लगाया जा सकता है. SIP के जरिये निवेश करने पर मार्केट की उथल-पुथल से जुड़ा रिस्क भी कम हो जाता है.
म्यूचुअल फंड का लॉन्ग टर्म रिटर्न देखना जरूरी
म्यूचुअल फंड्स की बहुत सारी अलग-अलग कैटेगरी हैं, जिनमें निवेश के अलग-अलग फायदे और चुनौतियां हैं. निवेशकों के लिए उनमें से अपने लिए सही फंड का चुनाव करना जरूरी होता है. ऐसा करते समय जिन बातों पर गौर किया जाता है, उनमें लॉन्ग टर्म रिटर्न काफी महत्वपूर्ण है. इनवेस्टर्स की आसानी के लिए हम ऐसे 5 इक्विटी फंड्स की जानकारी यहां दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये पैसे लगाने वालों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं.
10 साल में SIP पर मैक्सिमम रिटर्न देने वाले टॉप 5 इक्विटी फंड
1. Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan
मंथली SIP की रकम : Rs 3000
SIP के जरिये 10 साल में कुल रिटर्न: 3.6 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का औसत रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 24.58 %
10 साल बाद फंड वैल्यू : Rs. 13,24,049
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.70%
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
2. Quant Infrastructure Fund - Direct Plan
मंथली SIP की रकम : Rs 3000
SIP के जरिये 10 साल में कुल रिटर्न: 3.6 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का औसत रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 24.08 %
10 साल बाद फंड वैल्यू : Rs. 12,88,555
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.38 %
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
3. Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan
मंथली SIP की रकम : Rs 3000
SIP के जरिये 10 साल में कुल रिटर्न: 3.6 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का औसत रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 23.72 %
10 साल बाद फंड वैल्यू : Rs. 12,63,762
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.65 %
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
4. ICICI Prudential Technology Fund - Direct Plan
मंथली SIP की रकम : Rs 3000
SIP के जरिये 10 साल में कुल रिटर्न: 3.6 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का औसत रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 23.14 %
10 साल बाद फंड वैल्यू : Rs. 12,24,714
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.98% (Category average 0.84%)
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
5. Quant ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan
मंथली SIP की रकम : Rs 3000
SIP के जरिये 10 साल में कुल रिटर्न: 3.6 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का औसत रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 22.72 %
10 साल बाद फंड वैल्यू : Rs. 11,97,320
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.26 %
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
टॉप 5 फंड्स में अलग-अलग तरह की स्कीम शामिल
ऊपर दी गई टॉप इक्विटी फंड्स की लिस्ट में स्मॉल कैप, मिड कैप फंड से लेकर मार्केट सेगमेंट आधारित फंड से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलजी जैसे सेक्टोरल फंड और टैक्स बचाने वाले इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) तक शामिल हैं. इन सभी ने 10 साल की लंबी अवधि के दौरान निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देकर अपनी मजबूती दिखाई है.
निवेश से पहले सावधानी जरूरी
हालांकि ऊपर दिए सभी फंड्स ने लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इक्विटी फंड्स में पिछले प्रदर्शन को भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता है. यही वजह है कि इन सभी फंड्स को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इसलिए इनमें निवेश करने के बारे में फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर जांच-परख लें. साथ ही यह भी ध्यान में रखें कि स्मॉल कैप फंड और सेक्टोरल फंड को फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप जैसे डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में ज्यादा रिस्की माना जाता है. इसलिए अपने इक्विटी पोर्टफोलियों में इनकी हिस्सेदारी कम ही रखनी चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)