scorecardresearch

18th Lok Sabha First Session: नई लोकसभा में कैसा रहा पहला दिन, तस्वीरों में देखें 10 बड़ी बातें

सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई. इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं.

सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई. इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Narendra Modi

पहला सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगातार लगातार 7 बार लोकसभा सदस्य रह चुके भाजपा नेता भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में अस्थायी स्पीकर यानी प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई.

18th Lok Sabha first Session begins: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद सदस्यता की शपथ दिलाई. 18वीं लोकसभा के शुरुआती सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है. उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, जबकि देश चलाने के लिए सहमति की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोशिश करेगी कि सभी की सहमति से फैसले लिए जाएं और देश हित में काम हो.

पीएम ने देश की जनता से वादा किया कि तीसरे कार्यकाल में उनकी सरकार तीन गुना ज्यादा मेहनत करेगी और तीन गुना नतीजे लाकर रहेगी. इस दौरान उन्होंने करीब 50 साल पहले देश में लगे आपालकाल को याद दिलाई. विपक्ष की बात करें, तो पहले दिन सत्र की शुरूआत में संसद भवन के परिसर में लगे गांधी प्रतिमा के जुटान देखने को मिला. विपक्षी गठबंधन INDIA के घटक दल कांग्रेस, सपा, डीएमके और अन्य सहयोगी दलों के सांसद हाथ में संविधान लिये नजर आया. समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद और पार्टी की महिला सांसद सिर पर लाल टोपी पहने नजर आई. 

प्रोटेम स्पीकर ने पीएम मोदी-कैबिनेट को दिलाई शपथ

Advertisment

सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने पीएम मोदी को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं. पहला सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगातार लगातार 7 बार लोकसभा सदस्य रह चुके भाजपा नेता भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में अस्थायी स्पीकर यानी प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. पीएम मोदी को संसद सदस्यता की शपथ दिलाने के बाद प्रोटेम स्पीकर ने राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों के पैनल को शपथ दिलाई. इस पैनल में कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश, डीएमके के टी आर बालू, भाजपा नेता राधा मोहन सिंह व फग्गन सिंह कुलस्ते और टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय शामिल हैं. प्रोटेम-स्पीकर महताब की सहायता के लिए राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों की पैनल 26 जून अध्यक्ष के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने में मदद करेगी.

Also read : एनपीएस में कैसे काम करता है लाइफ साइकिल फंड, नए विकल्प में कैसे बढ़ जाएगा रिटायरमेंट पर कॉर्पस

पीएम मोदी ने आपातकाल की याद दिलाई

पीएम मोदी ने कहा कि कल 25 जून है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे काले धब्बे यानी कलंक को 50 साल हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबा दिया गया था. अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था. हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे. हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार सामान्य मानवी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.

राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड, दोनों सीटों पर लोकसभा के लिए सदस्य चुने गए हैं. आज सत्र के पहले दिन उन्होंने प्रोटेम स्पीकर के सक्षम वायनाड सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसे अस्थायी तौर पर नियुक्त किए गए लोकसभा स्पीकर भर्तृहरि महताब ने स्वीकर कर लिया. अब राहुल गांधी सिर्फ राहुल गांधी सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Narendra Modi