/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Cl59iq5FC9S5B4ukNbyk.jpg)
NPS : सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम को युवाओं के बीच पहले से ज्यादा आकर्षक बनाने में लगी है. (Pixabay)
National Pension System : अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस में निवेश करते हैं या निवेश करने की प्लानिंग है, तो यह खबर काम की है. अब आप अपने रिटायरमेंट पर बढ़े हुए कॉर्पस का फायदा उठा सकते हैं. पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने युवाओं के बीच नई पेंशन सिस्टम (NPS) को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ (Life Cycle Fund) पेश करने की बात कही है. इससे रिटायरमेंट तक सब्सक्राइबर्स को अच्छा-खासा फंड बनाने में मदद (National Pension System Benefits) मिलेगी. नए फंड में, आपके निवेश को 45 की उम्र तक इक्विटी और डेट के बीच बराबर विभाजित किया जाएगा. उसके बाद, आपका इक्विटी एक्सपोजर हर साल कम होगा.
ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल
क्या है लाइफ साइकिल फंड
लाइफ साइकिल फंड एक तरह के एसेट अलोकेशन फंड हैं, जिसमें रिटायरमेंट की तारीख नजदीक आने पर हर एसेट क्लास का हिस्सा आटोमैटिक रूप से कम रिस्क वाले एसेट क्लास में एडजस्ट होने लगता है. इन फंडों में शुरूआत के समय निवेश का ज्यादा हिस्सा इक्विटी में लगाया जाता है, लेकिन आगे चलकर जब रिटायरमेंट पास आने लगता है तो इक्विटी से फंड को ज्यादा स्टेबल माने जाने वाले डेट फंड की ओर शिफ्ट किया जाता है. नए लाइफ साइकिल फंड के पास ऑटो च्वॉइस में एक अतिरिक्त विकल्प होगा, जहां इक्विटी लोकेशन अधिकतम 50 फीसदी तक हो सकता है, लेकिन टेपरिंग 45 साल की उम्र के बाद ही शुरू होगी.
FD पर इस टेक्निक से मिलेगा अधिक से अधिक रिटर्न, बैंकों में 9 से 9.50% पहुंच चुका है ब्याज
कैसे काम करता है यह फंड
इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं कि कैसे लाइफ साइकिल फंड काम करता है. मान लिया कि आपने साल 2024 में साल 2054 में रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर लाइफ साइकिल फंड में निवेश शुरू किया. सबसे पहले, यह फंड एग्रेसिव होगा. साल 2024 में, फंड में 75 से 80 फीसदी अलोकेशन इक्विटी में और 20 फीसदी बॉन्ड में हो सकता है. हर साल, फंड में बॉन्ड का वेटेज बढ़ेगा और इक्विटी का काम होगा. साल 2039 तक, आप रिटायरमेंट के टारगेटेड डेट के आधे रास्ते पर होंगे. 2039 में फंड में 60 फीसदी इक्विटी और 40 फीसदी बॉन्ड होंगे. 2054 में टारगेटेड रिटायरमेंट डेट तक फंड में 40 फीसदी स्टॉक और 60 फीसदी बॉन्ड होंगे.
हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड
अभी एनपीएस में क्या है सिस्टम
वर्तमान में, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) पेंशन पोर्टफोलियो बनाने के लिए ग्राहकों को दो विकल्प प्रदान करती है - एक्टिव और ऑटो. एक्टिव विकल्प में, ग्राहक इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में अलोकेशन का निर्णय खुद ले सकते हैं. हालांकि, ऑटो विकल्प तीन विकल्पों के साथ आता है: एग्रेसिव फंड (75% इक्विटी अलोकेशन), मॉडरेट फंड (50% इक्विटी अलोकेशन) और कंजर्वेटिव फंड (25% इक्विटी अलोकेशन).
ग्राहक के 35 साल होने के बाद सभी विकल्पों में इक्विटी अलोकेशन कम होना शुरू हो जाता है. ऑटो च्वॉइस अनिवार्य रूप से 50 साल की उम्र में इक्विटी फंड में अधिकतम 20 फीसदी की अनुमति देता है, जो 55 साल की उम्र तक घटकर 15 फीसदी हो जाता है.