/financial-express-hindi/media/media_files/XISUKA6cT2ndrE1xQtDD.jpg)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ भोजपुरी के मशहूर एक्टर और गायक पवन सिंह. (Image: Twitter)
Pawan Singh says won't contest Lok Sabha polls, day after BJP names him as candidate from Asansol: मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को जारी अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आसनसोल से भोजपुरी स्टार को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि आज यानी रविवार को पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर पार्टी को हैरान कर दिया है. आसनसोल पश्चिम बंगाल के वेस्ट बर्दवान जिले के कोयला खदान बेल्ट में स्थित है.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आभार प्रकट करते हुए पवन ने कही ये बात
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हुं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. एक्स पर किए गए पोस्ट में भाजपुरी गायक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेंशन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
भाजपा ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने पहली लिस्ट में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 20 पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. कल बीजेपी ने जब पवन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया तो उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल X पर दिए गए बधाई संदेश को रिपोस्ट किया. हालांकि अब उन्होंने आसनसोल सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर हैरान कर दिया है. रविवार को अपने एक पोस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति टिकट देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी है कि वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
Also Read : Flipkart UPI Launched: फ्लिपकार्ट का यूपीआई लॉन्च, Amazon, PhonePe को देगा टक्कर
पवन के पोस्ट पर टीएमसी की ओर से आया ये बयान
पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार वाले पोस्ट के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें बंगाल के लोगों की शक्ति के कारण ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बनर्जी ने भोजपुरी गायक के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा- पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति.
The INDOMITABLE SPIRIT AND POWER OF THE PEOPLE OF WEST BENGAL. 💪🏻#Jonogorjonhttps://t.co/UnF6MybwCF
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 3, 2024
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से एक सीट पर भाजपा ने चुनाव से पहले ही सरेंडर कर दिया.