scorecardresearch

Paytm पेमेंट बैंक से अब 15 मार्च तक हो सकेंगे डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन, RBI से मिली राहत

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन रोकने की डेडलाइन को और 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब यूजर्स 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन रोकने की डेडलाइन को और 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब यूजर्स 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ED probe against Paytm, Paytm Payments Bank, प्रवर्तन निदेशालय, Enforcement Directorate, ईडी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ईडी की जांच, रॉयटर्स, Reuters, CNBC-TV18, ED, विदेशी लेनदेन का ब्योरा मांगा, overseas transaction

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर्स अब 15 मार्च तक डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को थोड़ी राहत दी है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन रोकने की डेडलाइन को और 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब यूजर्स 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इससे पहले आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन रोकने का डेडलाइन 29 फरवरी तय किया था. आरबीआई ने पेटीएम से यह भी कहा है कि वह अपने पार्टनर बैंकों में जमा ग्राहकों की राशि निकासी की सुविधा देने को कहा है.

15 मार्च के बाद नहीं हो सकेंगे डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन

इस महीने की शुरूआत में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) के कस्टमर अकाउंट्स, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वालेट्स, FASTags और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) जैसे तमाम अपने प्रमुख विकल्प में टॉप-अप या डिपॉजिट पर 29 फरवरी के बाद रोक लगाने के लिए कहा था. आरबीआई ने अनिवार्य रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मार्च से अपनी सभी प्रमुख सेवाओं की पेशकश पर रोक लगाने की बात कही है. 

Advertisment

पेटीएम 2018 से आरबीआई की जांच का सामना कर रहा है. हालांकि आरबीआई ने लेटेस्ट एक्शन के कारणों को स्पेसीफाई नहीं किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि केवाईसी की शर्तों और आईटी से संबंधित गड़बड़ियों के कारण हो सकता है. सेंट्रल बैंक किसी भी संस्था या बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर को ग्राहकों के पैसे को ऐसे जोखिम में डालने की अनुमति देने के खिलाफ है.

Also Read : Paytm FASTag में पड़ा है बैलेंस, 15 मार्च के बाद हो जाएगा बेकार! ऐसे करें अकाउंट में ट्रांसफर

Paytm Payment Bank