scorecardresearch

PM Kisan: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें अकाउंट का पैसा

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में इस योजना की 17वीं किस्त आई या नहीं, तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं. 

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में इस योजना की 17वीं किस्त आई या नहीं, तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं. 

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Narendra Modi PTI

तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. (Image: PTI)

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने वाराणसी में एक कार्यक्रम दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री बटन दबाकर देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी.

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं, तो आपके खाते में इस योजना की 17वीं किस्त आई या नहीं इन आसान स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं. 

Advertisment

Narendra Modi Varanasi visit

PM Kisan Yojana 17th Installment: ऐसे चेक करें अपने खातें का स्टेटस

सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Farmers Corner ऑप्शन मिलेगा. इसमें दिख रहे बॉक्स में से Beneficiary Status ऑप्शन पर टैप करें.

अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.

अगर आपका फोन नंबर पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करें. आपके फोन पर आने वाले OTP को एंटर करें.

इसके बाद Get Data पर क्लिक करें.

अब आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का स्टेटस दिख जाएगा.

जब सिस्टम आपके अनुरोध को संसाधित करेगा और आपके विवरण के लिए पीएम किसान डेटाबेस की जांच करेगा तो आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.

Also read : Mutual Fund: 5 लाख को 28 लाख में बदलने वाली स्कीम! इस ELSS ने सिर्फ 5 साल में किया ये कमाल

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने की थी. सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों (SMFs) की आय बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरूआत की. योजना के तहत, लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे 6000 रुपये सालाना भेजे जाते हैं. ये राशि सरकार द्वारा तीन समान किस्तों में यानी पात्र भूमिधारक परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रुपये भेजी जाती है. पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक योजना है. इस योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में राशि सीधे ट्रांसफर की जाती है. आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में 17वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी सुविधा के जरिए भेजी. इससे पहले, 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी की गई थी.

इन 10 कंडीशन में नहीं मिलेगा लाभ

  • अगर कोई किसान खेती करता है लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम हो तो उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलेगा. वह जमीन किसान के नाम होनी चाहिए.
  • अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो भी उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है.
  • सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे.
  • अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा.
  • राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी योजना के लाभ के दायरे में नहीं आएंगे.
  • डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वह किसानी भी करते हों.
  • 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
  • अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है.
  • किसान परिवार में कोई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशंस, जिला पंचायत में हो तो भी इसके दायरे से बाहर होगा.
  • जान बूझकर गलत जानकारी देने पर

ऐसे करा सकते हैं eKYC

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. ओटीपी आधारित ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए किसान निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं.  पीएम किसान योजना के लाभार्थी तीन विकल्पों के माध्यम से अपना eKYC करा सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से OTP आधारित eKYC कर सकते हैं. दूसरा, लाभार्थी अपने नजदीकी राज्य सेवा केंद्र और सीएससी पर जाकर बॉयोमेट्रिक आधारित eKYC करा सकते हैं. इसके अलावा लाखों किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पीएम किसान मोबाइल ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC कराने की सुविधा भी उपलब्ध है. योजना का लाभ न मिलने या eKYC में दिक्कत या अन्य किसी भी प्रकार की मदद के लिए लाभार्थी पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं. किसी भी माध्यम से किए गए ईकेवाईसी की स्थिति 24 घंटे के बाद लाभार्थी की स्थिति में दिखाई देगी. किसान पीएम-किसान पोर्टल और किसान-ईमित्र (पीएम-किसान एआई चैटबॉट) पर केवाईएस मॉड्यूल से भी अपना स्टेटस का पता कर सकते हैं.

Narendra Modi