scorecardresearch

Mutual Fund: 5 लाख को 28 लाख में बदलने वाली स्कीम! इस ELSS ने सिर्फ 5 साल में किया ये कमाल

Tax Saving Scheme: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम का जिक्र आमतौर पर टैक्स सेविंग स्कीम के रूप में होता है. लेकिन ELSS सिर्फ टैक्स बचाने वाली ही नहीं, बल्कि शानदार रिटर्न देने वाली स्कीम भी है.

Tax Saving Scheme: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम का जिक्र आमतौर पर टैक्स सेविंग स्कीम के रूप में होता है. लेकिन ELSS सिर्फ टैक्स बचाने वाली ही नहीं, बल्कि शानदार रिटर्न देने वाली स्कीम भी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
best ELSS scheme, maximum return ELSS, top ELSS funds, tax saving mutual funds, ELSS performance last 5 years, high return tax saving schemes, best mutual funds for tax saving

Best ELSS Funds: पिछले 5 साल में कई इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स ने शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Indian Express)

Best ELSS Mutual Fund schemes giving maximum return in last 5 years : इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS जिक्र आमतौर पर टैक्स सेविंग स्कीम के रूप में होता है. यानी एक ऐसी स्कीम जिसमें निवेश करके आप अपनी टैक्स देनदारी कम कर सकते हैं. लेकिन यह तो ELSS फंड में निवेश का सिर्फ एक ही लाभ है. टैक्स सेविंग स्कीम होने का यह मतलब नहीं है कि इसमें रिटर्न अच्छा नहीं मिलता है. ऐसे कई टैक्स सेविंग ईएलएसएस फंड हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को बेहद शानदार रिटर्न दिए हैं. खास बात ये है कि इन स्कीम्स (Tax Saving Scheme) के रिटर्न में अगर टैक्स की बचत के कारण होने वाले फायदे को जोड़ दिया जाए, तो कमाई का आंकड़ा और भी बेहतर हो जाएगा. 

5 लाख को 28 लाख रुपये में बदलने वाली स्कीम 

ELSS Fund की कैटेगरी में आने वाली एक स्कीम तो ऐसी है, जिसने पिछले 5 साल में 5 लाख रुपये के निवेश को करीब 28 लाख रुपये में बदल दिया है. यह स्कीम है, क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund). खास बात यह है कि इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने पिछले 5 साल में 33.46 फीसदी और डायरेक्ट प्लान ने 35.68 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी शख्स ने इस स्कीम में 5 साल पहले 5 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसकी फंड वैल्यू अब तक करीब 28 लाख रुपये हो गई होगी. इस स्कीम ने एसआईपी करने वालों को भी ऐसा ही जबरदस्त रिटर्न मिला है. नीचे दिए कैलकुलेशन से यह बात और भी साफ हो जाएगी. 

Advertisment

 Also read : Explained : फ्लेक्सीकैप और मल्टीकैप फंड्स में क्या है अंतर, आपके लिए क्या है बेहतर

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड

5 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न 

5 साल पहले एकमुश्त निवेश : 5 लाख रुपये 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर: 33.46%, डायरेक्ट: 35.68%

5 साल बाद कुल फंड वैल्यू : 27,99,055 रुपये 

5 साल में निवेश पर मिला कुल रिटर्न : 22,99,055 रुपये 

5 साल में SIP पर रिटर्न 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर 33.46%, डायरेक्ट 35.68%

5 साल तक मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल बाद कुल फंड वैल्यू : 16,62,500 रुपये 

5 साल में मंथली SIP के जरिए कुल निवेश : 5,99,957 रुपये 

5 साल में निवेश पर मिला कुल रिटर्न : 10,62,543 रुपये 

Also read : Income Tax : आयकर रिटर्न भरते समय क्यों जरूरी है फॉर्म 26AS चेक करना? कहां से करें डाउनलोड

5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 ELSS फंड

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के अलावा भी शानदार रिटर्न देने वाले कई और म्यूचुअल फंड ELSS कैटेगरी में मौजूद हैं, जिनके डिटेल आप यहां देख सकते हैं. 

1. Quant ELSS Tax Saver Fund

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर  : 33.46%, डायरेक्ट  : 35.68%

10 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर  : 24.76%, डायरेक्ट  : 26.02%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 10,331.90 करोड़ रुपये 

2. Bank of India ELSS Tax Saver Fund 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न :  रेगुलर 27.13%, डायरेक्ट : 28.51%

10 साल में औसत सालाना रिटर्न :  रेगुलर 18.54%, डायरेक्ट : 20.01%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,411.64 करोड़ रुपये 

3. SBI Long Term Equity Fund (ELSS)

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर 24.00%, डायरेक्ट : 24.80% 

10 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर : 16.48%, डायरेक्ट :17.22% 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 25,527.81 करोड़ रुपये

4. Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर  : 22.41%, डायरेक्ट : 23.97% 

10 साल में औसत सालाना रिटर्न : NA (यह फंड 10 साल पहले नहीं था)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,647.15 करोड़ रुपये 


5. DSP ELSS Tax Saver Fund 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर : 21.47%, डायरेक्ट : 22.63% 

10 साल में औसत सालाना रिटर्न : रेगुलर : 17.43%, डायरेक्ट : 18.50%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 16,014.04 करोड़ रुपये

(Source : AMFI)

Also read : ITR filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद आसानी से पाना है रिफंड, तो अभी से कर लें यह काम

सोच समझकर करें निवेश 

इक्विटी में निवेश के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. शेयर बाजार में सीधे इनवेस्ट करें या इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिये पैसे लगाएं, उस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर पड़ता ही है. यह भी ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड का  पिछला प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही रिटर्न की कोई गारंटी नहीं देता. हमने यहां सभी म्यूचुअल फंड्स के डिटेल सिर्फ जानकारी के लिए दिए हैं. इसका मकसद उनमें निवेश की सलाह देना नहीं है. आपको निवेश का कोई भी फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए और निवेश सलाहकार की सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए.

Elss Fund Elss Tax Saving Scheme Mutual Fund