/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/q0hgxXHPHdW5pOGVqXUd.jpg)
PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी. Photograph: (Screengrab/DDNational)
PM Kisan 19th Installment: किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी. बिहार से भागलपुर पर दौरे पर पहुंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को योजना के 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए लगभग 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. पीएम किसान की 19वीं किस्त आपके खाते में आई या नहीं? स्टेटस चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप की मदद से चेक करें.
ऐसे चेक करें स्टेटस?
ध्यान रहे स्टेटस चेक करने के लिए लाभार्थी किसानों को ओटीपी वेरीफिकेशन से गुजरना होगा. जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी है वे आसानी से ओटीपी वेरीफिकेशन स्टेप अपनाकर स्टेटस चेक कर सकेंगे.
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. कैप्चा कोड भरें और Get OTP बटन पर क्लिक करें.
- अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो यहां Know Your Registration Number विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए Get Mobile बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. उसे उपयुक्त जगह भरें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद ओटीपी मंगाएं.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने के बाद भागलपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - मैंने हमेशा माना है कि गरीब, अन्नदाता, युवा और महिलाएं लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की अगुवाई वाली सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. भागलपुर में उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड का जल्द ही गठन किया जाएगा, इससे बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा - सिर्फ राजग सरकार के कारण किसानों को रियायती दरों पर यूरिया मिल रहा है.