scorecardresearch

PM Kisan: किसानों के खाते में आज आएंगे 2-2 हजार रुपये, बिहार के भागलपुर से पीएम मोदी करेंगे जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस

PM Kisan 19th Instalment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

PM Kisan 19th Instalment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Kisan 19th Installment

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पीएम किसान योजना के तहत हर लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है. Photograph: (PM Kisan web)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th installment : देश के करोड़ों किसानों के खातें आज पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार के भागलपुर से योजना 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए लगभग 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान योजना के तहत हर लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है. इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ मिलता है.

Also read : पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ने पर शोएब अख्तर ने विराट को बताया सुपरस्टार, सचिन ने कहा, मैच का शानदार अंत, पठान और मांजरेकर ने भी की तारीफ

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

Advertisment

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी. लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. यानी इस बार लाखों किसानों की संख्या बढ़ गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले हफ्ते 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.

अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आपके बैंक आते में आएगी या नहीं तो इसके लिए यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होता है.
  • यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन थोड़ा नीचे आने पर आपको 'Know Your Status' वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है
  • अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं याद है तो आपको 'Know your registration no.' पर क्लिक करना होता है और यहां से आप ये नंबर जान सकते हैं
  • फिर आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा जिस आपको यहां पर दर्ज करना होता है.
  • अब आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.

फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है. 

Also read : India vs Pakistan Live Cricket Score: सेमीफाइनल में पहुचा भारत! पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, चैंपियन्स ट्राफी में कोहली ने पूरी की पहली सेंचुरी

जिन किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा उनको तीन काम करवाने जरूरी है

  • ई-केवाईसी
  • भू-वेरीफिकेशन
  • बैंक खाते से आधार लिंकिंग

अगर आपने ई-केवाईसी कराया है तो आपको लाभ मिल सकता है. ई-केवाईसी के साथ आपको भू-वेरीफिकेशन का काम भी करवाना होता है. इसमें किसान की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है. ई-केवाईसी और भू-वेरीफिकेशन के बाद आधार लिंकिंग का जिसमें अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाना जरूरी होता है.

Bihar Pm Kisan Narendra Modi PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi