scorecardresearch

FD Rates: एफडी पर ये सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहे सबसे अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें लिस्ट

Best FD Rates: अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में लगाकर अच्छी कमाई चाहते हैं, तो यहां सरकारी और प्राइवेट बैंक और उसके द्वारा डिपॉजिट स्कीम पर ऑफर की जा रही ब्याज दर डिटेल चेक कर सकते हैं.

Best FD Rates: अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में लगाकर अच्छी कमाई चाहते हैं, तो यहां सरकारी और प्राइवेट बैंक और उसके द्वारा डिपॉजिट स्कीम पर ऑफर की जा रही ब्याज दर डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Fixed Deposit FD FE File

Fixed Deposit Interest Rate: एफडी पर इन सरकारी और प्राइवेट बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज. (Image: FE File)

Highest Interest rate on Fixed Deposits: अगर आप अपना पैसा बिना किसी जोखिम के बढ़ाना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए आज भी एक भरोसेमंद विकल्प है. ना बाजार का उतार-चढ़ाव, ना शेयरों का सिरदर्द. एक बार एफडी में पैसा लगाएं और निश्चित समय पर ब्याज समेत रकम वापस पाएं.

इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की, जो लगातार तीसरी बार दरों में कटौती का फैसला था. इससे पहले भी RBI ने दो बार 25-25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. रेपो रेट में इस ताजा कटौती के बाद कई प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

Advertisment

हालांकि अच्छी बात ये है कि कुछ बैंक अब भी एफडी पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे लगाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए फायदेमंद होगा कि फिलहाल कौन-से बैंक एफडी पर सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ताजा एफडी ब्याज दरों की पूरी लिस्ट तैयार की है.

ये सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे हैं बेहतर रिटर्न

यहां प्रमुख सरकारी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें दी गई हैं. जिसमें एक साल, तीन साल, और पांच साल की FD के लिए अलग-अलग ब्याज दरें शामिल हैं, साथ ही उस बैंक की सबसे अधिक ब्याज दर किस अवधि पर मिल रही है, यह भी बताया गया है.

Bank of Baroda (BoB)

अधिकतम ब्याज दर: 6.60% (444 दिन - BoB Square Drive Deposit Scheme)

1 साल की FD: 6.50%

3 साल की FD: 6.50%

5 साल की FD: 6.40%

Bank of India

अधिकतम ब्याज दर: 7.00% (999 दिन - Green Deposit)

1 साल की FD: 6.50%

3 साल की FD: 6.25%

5 साल की FD: 6.00%

Canara Bank

अधिकतम ब्याज दर: 6.60% (444 दिन)

1 साल की FD: 6.50%

3 साल की FD: 6.50%

5 साल की FD: 6.50%

Central Bank of India

अधिकतम ब्याज दर: 7.00% (2 से कम 3 साल, 1111, 2222, 3333 दिन)

1 साल की FD: 6.70%

3 साल की FD: 6.75%

5 साल की FD: 6.50%

Indian Bank

अधिकतम ब्याज दर: 6.90% (444 दिन)

1 साल की FD: 6.10%

3 साल की FD: 6.25%

5 साल की FD: 6.00%

Indian Overseas Bank

अधिकतम ब्याज दर: 7.10% (444 दिन)

1 साल की FD: 6.70%

3 साल की FD: 6.30%

5 साल की FD: 6.30%

Punjab National Bank (PNB)

अधिकतम ब्याज दर: 6.70% (390 दिन)

1 साल की FD: 6.40%

3 साल की FD: 6.40%

5 साल की FD: 6.50%

State Bank of India (SBI)

अधिकतम ब्याज दर: 6.60% (444 दिन - Amrit Kalash)

1 साल की FD: 6.25%

3 साल की FD: 6.30%

5 साल की FD: 6.05%

Union Bank of India

अधिकतम ब्याज दर: 6.85% (456 दिन)

1 साल की FD: 6.60%

3 साल की FD: 6.60%

5 साल की FD: 6.40%

Also read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला लार्जकैप फंड, रिटर्न देने में 3, 5 और 10 साल में अव्‍वल, 12 साल में 7 गुना किया निवेश

एफडी पर प्राइवेट बैंकों में भी मिल रहा बेहतर रिटर्न

यहां 5 प्रमुख बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों की जानकारी दी गई है. अलग-अलग अवधि (1 साल, 3 साल, 5 साल) के लिए ब्याज प्रतिशत के साथ. यह डाटा आपको बेहतर तुलना करने और सही निवेश विकल्प चुनने में मदद करेगा:

HDFC Bank

सबसे अधिक ब्याज दर: 6.60% (15–21 महीने)

1 साल की FD: 6.25%

3 साल की FD: 6.45%

5 साल की FD: 6.40%

ICICI Bank

सबसे अधिक ब्याज दर: 6.60% (2 साल 1 दिन से 10 साल)

1 साल की FD: 6.25%

3 साल की FD: 6.60%

5 साल की FD: 6.60%

Axis Bank

सबसे अधिक ब्याज दर: 6.60% (15 महीने से कम 2 साल)

1 साल की FD: 6.25%

3 साल की FD: 6.50%

5 साल की FD: 6.50%

Kotak Mahindra Bank

सबसे अधिक ब्याज दर: 6.60% (391 दिन–23 महीने)

1 साल की FD: 6.25%

3 साल की FD: 6.40%

5 साल की FD: 6.25%

YES Bank

सबसे अधिक ब्याज दर: 7.10% (3 साल से कम 5 साल तक)

1 साल की FD: 6.75%

3 साल की FD: 7.10%

5 साल की FD: 6.75%

(नोट: एफडी रेट से जुड़ी यह जानकारी पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. विभिन्न अवधि के लिए बैंक एफडी रेट से जुड़ी अपडेट 18 जून 2025 तक के हैं. बता दें बैंक अपने दरों में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि किसी बैंक की एफडी स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक इंटरेस्ट रेट और शर्तों के बारे में समझ लें.)

Fixed Deposit Interest Rates